घटना सोमवार की रात करीब 10.30 बजे की है. घटना के संबंध में एस-9 कोच में सफर कर रहे रेल यात्री ने बताया कि टाटानगर से कोच के खुलने के बाद चांडिल स्टेशन के पूर्व अचानक गैस की महक आने लगी. यात्रियों ने ट्रेन में मौजूद टीटीई को इसकी सूचना दी.
यात्रियों ने देखा कि कोच नंबर 15,16 पर बैठे युवक घबरा रहे हैं. उन लोगों ने आनन-फानन में अपनी सीट के नीचे से छोटे गैस सिलिंडर को निकाल कर ट्रेन के कोच से बाहर फेंक दिया. सूचना मिलने के बाद दर्जनों आरपीएफ के जवानों एन-9 कोच में पहुंचे. यात्रियों ने बताया कि 15,16 नंबर सीट पर सफर कर रहे युवक के पास छोटा गैस सिलिंडर था, जिसे बाद में काेच से बाहर फेंक दिया. पूछताछ के दौरान आरपीएफ को बताया कि उन युवकों को इस बात की जानकारी नहीं थी कि गैस सिलिंडर को कोच में ले जाना मना है. पूरी छानबीन के बाद आरपीएफ जवान अगले स्टेशन पर उतर गये.