21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कृषि उत्पादन बाजार समिति जमशेदपुर, पणन सचिव और गार्ड रिश्वत लेते गिरफ्तार

जमशेदपुर : निगरानी विभाग की टीम ने परसुडीह स्थित कृषि उत्पादन बाजार समिति के पणन सचिव ब्रज किशोर पाठक और उनके निजी सुरक्षाकर्मी सरोज कुमार को रिश्वत के पैसे के साथ गुुरुवार को गिरफ्तार कर लिया. सुरक्षाकर्मी के पास से रिश्वत के 1.50 लाख रुपये बरामद हुए. आरोप है कि पणन सचिव अपने निजी सुरक्षाकर्मी […]

जमशेदपुर : निगरानी विभाग की टीम ने परसुडीह स्थित कृषि उत्पादन बाजार समिति के पणन सचिव ब्रज किशोर पाठक और उनके निजी सुरक्षाकर्मी सरोज कुमार को रिश्वत के पैसे के साथ गुुरुवार को गिरफ्तार कर लिया. सुरक्षाकर्मी के पास से रिश्वत के 1.50 लाख रुपये बरामद हुए. आरोप है कि पणन सचिव अपने निजी सुरक्षाकर्मी के माध्यम से रिश्वत की राशि ले रहे थे. निगरानी ने इस मामले में केस दायर कर दोनों को जेल भेज दिया है.
गोदाम आवंटन के एवज में मांगे थे 1.20 लाख : भालुबासा रेडियो मैदान निवासी संजय कुमार सिंह और अजीत सिंह ने परसुडीह स्थित मंडी में दो गोदामों के आवंटन के लिए आवेदन दिया था. गोदामों के आवंटन के एवज में पणन सचिव ब्रज किशोर पाठक ने डेढ़ लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी. लेकिन, प्रति गोदाम 60 हजार रुपये के हिसाब से एक लाख 20 हजार रुपये में सौदा तय हुआ.

इसके बाद दोनों (संजय-अजीत) ने निगरानी विभाग के सोनारी स्थित कार्यालय (पुराना सोनारी थाना) में पणन सचिव के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी.

निगरानी की टीम ने पकड़ा : निगरानी डीएसपी अमर कुमार पांडेय के नेतृत्व में टीम ने जांच में आरोपों को सही पाया तथा पणन सचिव को रंगेहाथ पकड़ने के लिए जाल बिछाया. पणन सचिव ब्रज किशोर पाठक को बतौर रिश्वत एक लाख 20 हजार रुपये की दी जाने वाली राशि में से 50 हजार रुपये गुरुवार की सुबह बाजार समिति के सुरक्षा गार्ड सरोज कुमार को देना तय हुआ. इसके बाद शाम को शेष 70 हजार रुपये पहुंचा दिया जाना था. तय समय के अनुसार संजय और अजीत सुरक्षाकर्मी सरोज कुमार से मिलने के लिए उसके घर के पास पहुंचे. दोनों ने पचास हजार रुपये उसे थमाया.

इसी दौरान निगरानी विभाग के डीएसपी अमर कुमार पांडेय और उनकी टीम ने सुरक्षाकर्मी को धर दबोचा. जब उसकी तलाशी ली गयी तो, उसके पास से रिश्वत के रूप में लिये गये 50 हजार रुपये के अलावा एक लाख रुपये और बरामद किये गये. उसने स्वीकार किया कि वह पणन सचिव के लिए पैसे ले रहा था. बरामद अतिरिक्त एक लाख रुपये किसी अन्य से रिश्वत के रूप में लिये गये थे. इसके बाद पणन सचिव से भी पूछताछ की गयी. उनके कृषि बाजार समिति परिसर में स्थित आवास में छापेमारी की गयी, जहां से कई बैंक एकाउंट समेत दस्तावेज बरामद किये गये हैं. उनकी जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें