जमशेदपुर: झाविमो के केंद्रीय सचिव अभय सिंह ने कहा कि विधायक रघुवर दास ने विधायक फंड का अपनी मरजी से खर्च कर दुरुपयोग किया है. जनता फंड के एक-एक पैसे का हिसाब लेगी.
शुक्रवार को काशीडीह स्थित कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में श्री सिंह ने कहा कि सिदगोड़ा में बने सूर्य मंडप का हिसाब-किताब किसके पास है, इसका जवाब विधायक को देना चाहिए. जेएनएसी ने इस संबंध में कोई जानकारी होने से इनकार किया है.
उन्होंने ने कहा कि सूर्यमंडप के हिसाब-किताब का ब्योरा यदि विधायक पेश नहीं करते हैं तो झाविमो जिला प्रशासन के समक्ष हल्ला बोल प्रदर्शन कर इस मामले में दखलांदाजी करेगा और विधायक फंड गड़बड़ी के मामले को उच्च न्यायालय में ले जाकर चुनौती देगा. संवाददाता सम्मेलन में महामंत्री बबुआ सिंह, साकची मंडलाध्यक्ष तेजेंद्रर सिंह भी मौजूद थे.