जमशेदपुर : नेतरहाट की परीक्षा में शामिल होने के लिए फाॅर्म भराना शुरू हो गया है. इस परीक्षा में फाॅर्म भरने वाले छात्रों की संख्या काफी कम थी, जिसके लिए लेकर माध्यमिक शिक्षा के निदेशक ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की.
इस दौरान उन्होंने डीइअो राज कुमार प्रसाद सिंह समेत प्रदेश के सभी डीइअो को आदेश दिया कि नेतरहाट की परीक्षा में इस बार ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थी शामिल हों, इसकी व्यवस्था की जाये. ताकि विद्यार्थी इस परीक्षा में शामिल होकर अपने स्तर की जांच खुद कर सके. उन्हें यह भी शिकायत मिल रही थी कि नेतरहाट परीक्षा में चाह कर भी कई परीक्षार्थी शामिल नहीं हो पाते हैं. क्योंकि उन्हें समय पर स्कूल द्वारा कोई जानकारी नहीं दी जाती है अौर न ही वे खुद नेतरहाट से जुड़ी जानकारी हासिल कर पाते हैं.
इसलिए निदेशक ने सोमवार को यह आदेश दिया कि सभी ऐसे मध्य विद्यालय जहां छात्र पढ़ते हैं, वहां से कम से कम 10 विद्यार्थियों का फाॅर्म अनिवार्य रूप से भरा जाना चाहिए. बालिका मध्य विद्यालय को इससे मुक्त रखा गया है. उन्होंने फार्म जमा करने की तिथि भी बढ़ा दी है, अब प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी कार्यालय से 15 दिसंबर तक नेतरहाट का फाॅर्म भरा जा सकता है. फाॅर्म भरने के लिए किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक का ड्राफ्ट मान्य होगा.
अगर किसी विद्यार्थी का जाति प्रमाण पत्र या आवासीय प्रमाण पत्र नहीं बना है, तो उसे तय समय की भीतर बनवाने की जिम्मेवारी भी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी की होगी. इसके लिए उन्हें अपने क्षेत्र में कुशल टीम गठित करने का अधिकार दिया गया है. निदेशक के आदेश के बाद डीइअो ने एक पत्र डीएसइ, बीइइअो समेत कई अन्य विभागीय पदाधिकारियों को भेजकर प्रत्येक मध्य विद्यालय से 10 बच्चों को परीक्षा में शामिल कराने का आदेश दिया गया है.