21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फाटक टूटने से यूसिल बराज खाली, जलापूिर्त ठप

जादूगोड़ा: पहले से रिसाव का शिकार यूसिल बराज के पांचवें फाटक के शनिवार रात 8.40 बजे टूट जाने के बाद गंभीर जल संकट पैदा हो गया है. यूसिल प्रबंधन के अनुसार फाटक टूट जाने के कारण बराज में संग्रहित पूरा पानी बह गया है. इस संकट को देखते हुए यूसिल के जादूगोड़ा मिल, नरवा पहाड़ […]

जादूगोड़ा: पहले से रिसाव का शिकार यूसिल बराज के पांचवें फाटक के शनिवार रात 8.40 बजे टूट जाने के बाद गंभीर जल संकट पैदा हो गया है. यूसिल प्रबंधन के अनुसार फाटक टूट जाने के कारण बराज में संग्रहित पूरा पानी बह गया है. इस संकट को देखते हुए यूसिल के जादूगोड़ा मिल, नरवा पहाड़ माइंस के उत्पादन को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया.

साथ ही यूसिल की जादूगोड़ा और नरवा पहाड़ आवासीय कॉलोनी एवं आसपास के क्षेत्रों में जलापूर्ति ठप हो गयी है. इस क्षेत्र की करीब 40 हजार की आबादी को शनिवार से पानी के लिए जगह-जगह भटकना होगा. प्रबंधन ने आसपास के क्षेत्रों में जलापूर्ति के सभी स्रोतों को बंद करने की घोषणा कर दी है. शनिवार से जल संकट को देखते हुए प्रबंधन ने क्षेत्र में विधि-व्यवस्था गड़बड़ाने की आशंका के मद्देनजर उपायुक्त को पत्र लिखकर उचित कार्रवाई करने की गुहार लगायी है.

यूसिल प्रबंधक (सुरक्षा) जीसी नायक ने डीसी को लिखे पत्र में कहा है कि प्रबंधन द्वारा जल के बहाव स्रोतों को रोकने के लिए युद्धस्तर पर मरम्मत कार्य किया जा रहा है, जिससे जल्द हालात पर काबू पा लिये जाने की उम्मीद जतायी गयी है. दूसरी ओर, यूसिल के नरवा पहाड़ कॉलोनी में प्रबंधन की ओर से स्थानीय डीप बोरिंग के जरिये सुबह और शाम डेढ़-डेढ़ घंटे जलापूर्ति की घोषणा करायी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें