21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

25 मिनट रोकी इस्पात, फिर भी नहीं बंटा वेतन

जमशेदपुर: रेलकर्मियों को शुक्रवार वेतन मद में 10 हजार रुपये नगद भुगतान सुनिश्चित कराने के लिए चक्रधरपुर रेल प्रशासन ने सुपरफास्ट ट्रेन को रोक दिया. बैंक से रुपये निकासी में विलंब के बाद कैश टाटा भेजने के लिए चक्रधरपुर में इस्पात सुपरफास्ट एक्सप्रेस को 25 मिनट तक रोककर रखा गया. चक्रधरपुर में दो मिनट ठहराव […]

जमशेदपुर: रेलकर्मियों को शुक्रवार वेतन मद में 10 हजार रुपये नगद भुगतान सुनिश्चित कराने के लिए चक्रधरपुर रेल प्रशासन ने सुपरफास्ट ट्रेन को रोक दिया. बैंक से रुपये निकासी में विलंब के बाद कैश टाटा भेजने के लिए चक्रधरपुर में इस्पात सुपरफास्ट एक्सप्रेस को 25 मिनट तक रोककर रखा गया. चक्रधरपुर में दो मिनट ठहराव के स्थान पर दोपहर 1.50 बजे पहुंचे ट्रेन लगभग 2.17 बजे रवाना की गयी.

इसके बावजूद आज कई बड़े विभागों में रेलकर्मियों को रुपये नहीं बांटे जा सके. बताया जाता है कि रुपये कुछ विलंब से टाटा पहुंच गये थे जिन्हें हर विभाग के सुपरवाइजर को स्वीकार कर कर्मचरियों के बीच वितरण करना था. लेकिन कई बड़े विभागों के सुपरवाइजर रुपये लेने नहीं गये. इस कारण चंद विभागों के कर्मचारियों के बीच ही नगद राशि का वितरण हाे सका. शेष कर्मचारियों के बीच नकद राशि का वितरण शनिवार को किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें