21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पायल टॉकीज के मालिक के यहां आयकर सर्वे

जमशेदपुर : आयकर विभाग ने मंगलवार काे पायल टॉकीज के मालिक राहुल सावा-विशाल सावा के मानगाे स्थित कार्यालय में दबिश देकर सर्वे शुरू किया गया. आयकर विभाग काे कालाधन, अघाेषित संपत्ति व बेनामी निवेश की जानकारी थी, जिसके बाद आयकर अन्वेषण विभाग के उप निदेशक विजय कुमार के नेतृत्व में एक टीम वहां पहुंची आैर […]

जमशेदपुर : आयकर विभाग ने मंगलवार काे पायल टॉकीज के मालिक राहुल सावा-विशाल सावा के मानगाे स्थित कार्यालय में दबिश देकर सर्वे शुरू किया गया. आयकर विभाग काे कालाधन, अघाेषित संपत्ति व बेनामी निवेश की जानकारी थी, जिसके बाद आयकर अन्वेषण विभाग के उप निदेशक विजय कुमार के नेतृत्व में एक टीम वहां पहुंची आैर सर्वे का काम शुरू कर दिया.

आयकर अधिकारियाें ने वहां माैजूद लाेगाें से कड़ाई के साथ पूछताछ आरंभ की. सर्वे के दाैरान आयकर अधिकारियाें काे दस लाख रुपये नकद, 9 बैंक एकाउंट, राउरकेला में कारखाने में निवेश, बिष्टुपुर में हाेटल, रियल स्टेट में निवेश के कागजात आैर कई प्राेपर्टी के डिटेल बरामद करने में सफलता हासिल की है. छानबीन के दाैरान सावा परिवार ने लॉकर हाेने से इनकार किया है, जिसकी पड़ताल विभाग कर रहा है. आयकर अधिकारियाें ने बताया कि कराेड़ाें रुपये के बेनामी निवेश व अघाेषित संपत्ति का खुलासा सर्वे के दाैरान हाेने का अनुमान है. देर रात तक सर्वे जारी रहेगा.

बेनामी निवेश के सबूत मिलने पर पहुंची आयकर की टीम : आयकर अधिकारियाें काे राहुल सावा-विशाल सावा द्वारा किये जा रहे काफी बेनामी निवेश की जानकारी मिल रही थी. सबूत एकत्र हाेने के बाद उनके ठिकानाें पर सर्वे के लिए आयकर की टीम पहुंच गयी. पायल सिनेमा हॉल परिसर स्थित कार्यालय में दाेपहर के बाद पहुंची टीम ने कागजाताें की जांच शुरू की. विभागीय अधिकारियाें के मुताबिक अभी कागजात की छानबीन की जा रही है, इसलिए कुछ भी कहना जल्दबाजी हाेगा, लेकिन प्रथम दृष्टया कराेड़ाें रुपये के बेनामी-अघाेषित निवेश का मामला पकड़ में आ रहा है. विभागीय अधिकारी पहले चरण में सर्च-सर्वे कर रहे हैं. बरामद किये जा रहे दस्तावेजाें के संबंध में पूछताछ कर रहे हैं. बरामद किये जा रहे दस्तावेदाें की लिस्टिंग की जा रही है. इसके बाद उनके बारे में आगे की कार्रवाई के लिए संबंधित पक्षाें से लिखित जानकारी हासिल की जायेगी.
पायल टॉकीज के मालिक रहे स्व. हरि सावा शहर के पुराने नामी व्यवसायी रहे हैं. उनकी हत्या के बाद परिवार के सदस्याें ने काराेबार काे संभाला. गाेलमुरी, साकची, मानगाे, हाइवे, बिष्टुपुर समेत कई क्षेत्राें में उनके द्वारा बिल्डिंग तैयार करने का काम किया गया है. गाेलमुरी स्थित आकाशदीप प्लाजा का निर्माण भी सावा परिवार की ही कल्पना थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें