बैठक में उपायुक्त ने किन-किन पदों के लिए कितनी बहाली होनी है तथा इसके लिए कितने आवेदन आये हैं, इसकी जानकारी ली तथा उपस्थित पदाधिकारियों के साथ बहाली की योजना बनाई. बैठक में सिविल सर्जन डॉ एसके झा ने बताया कि प्राप्त आवेदनों की स्क्रीनिंग हो चुकी है, जिन पदों के लिए 100 से अधिक आवेदन आये हैं, उनके लिए परीक्षा आयोजित होगी तथा अन्य मामलों में साक्षात्कार तथा अन्य विधि संगत मानकों के आधार पर चयन किया जाएगा.
बैठक में यह भी तय किया गया कि बहाली को लेकर दूसरी बैठक कर पूरी रूपरेखा तय की जायेगी व दिसंबर तक सभी पदों पर बहाली कर ली जायेगी. बैठक में जिला योजना पदाधिकारी बी अबरार, जिला कल्याण पदाधिकारी आशीष सिन्हा, जिला आरसीएच पदाधिकारी डॉ महेश्वर प्रसाद समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.