21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सप्लायर हरेलाल महतो के ठिकानों पर आयकर सर्वे

जमशेदपुर: चांडिल के गिट्टी-बालू के बड़े सप्लायर हरे लाल महताे के चिलगू आैर पारडीह स्थित कार्यालय में बुधवार की शाम आयकर विभाग ने सर्वे शुरू किया. सूत्रों के अनुसार आयकर विभाग काे जानकारी मिली थी कि हरे लाल महताे कंस्ट्रक्शन कंपनी प्राइवेट लिमिटेड बड़े स्तर पर अवैध तरीके से काराेबार कर रही है. वहीं श्री […]

जमशेदपुर: चांडिल के गिट्टी-बालू के बड़े सप्लायर हरे लाल महताे के चिलगू आैर पारडीह स्थित कार्यालय में बुधवार की शाम आयकर विभाग ने सर्वे शुरू किया. सूत्रों के अनुसार आयकर विभाग काे जानकारी मिली थी कि हरे लाल महताे कंस्ट्रक्शन कंपनी प्राइवेट लिमिटेड बड़े स्तर पर अवैध तरीके से काराेबार कर रही है. वहीं श्री महतो के पास बड़े स्तर पर कालाधन भी है.

आयकर अन्वेषण विभाग के उपनिदेशक विजय कुमार के नेतृत्व में सर्वे के लिए टीम हरे लाल महताे के चिलगू प्लांट में पहुंची. आयकर विभाग की टीम में अधिकारियाें के साथ जमशेदपुर से पुलिस बल मांगा गया था, बाद में सरायकेला पुलिस भी पहुंच गयी. सर्वे के दाैरान आयकर अधिकारियाें काे चार लाख रुपये नकद बरामद हुए हैं. हालांकि इस दाैरान हरे लाल महताे वहां माैजूद नहीं थे. उन्हें फाेन पर सूचना दी गयी. इसके बाद वे पहुंचे. उनसे कई बिंदुआें पर पूछताछ की जा रही है. उन्हें अपने सीए काे बुलाने को कहा गया.

बरामद नकद नाकाफी, गंभीरता से हो रही जांच : आयकर अधिकारी: आयकर अधिकारी विजय कुमार ने बताया कि देर शाम सर्वे शुरू हुआ है. दाे स्थानाें पर सर्वे किया जा रहा है. इस दाैरान ट्रांसपाेर्टिंग व सप्लाई से संबंधित कागजात को खंगाला जा रहा है. बरामद राशि नकाफी है, इसलिए विभाग आैर गंभीरता से जांच कर रहा है. देर रात तक सर्वे किया जायेगा. आयकर विभाग की ओर से पूर्व में आइडीएस के तहत सरायकेला जिला के कई उद्याेगपतियाें आैर व्यवसायियाें काे नाेटिस भेजा गया था.
साेनारी में रहते हैं हरेलाल. हरेलाल महताे वर्षाें से चिलगु के भादुडीह गांव में रह रहे थे. कुछ वर्ष पहले उन्हाेंने साेनारी स्थित आशियाना वृंदावन अपार्टमेंट में नया फ्लैट लिया है. बिष्टुपुर के एक स्कूल में बच्चाें का नामांकन के बाद उन्हाेंने खुद काे चिलगू से शिफ्ट करने का फैसला किया था. हरेलाल महताे के भाई मानगाे डिमना स्थित फ्लैट में रहते हैं, जबकि परिवार के अन्य सदस्य भी व्यवसाय से जुड़े हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें