Advertisement
महिला बाइ सिक्स कर्मी को मिला मैटरनिटी लीव
जमशेदपुर : टाटा मोटर्स कंपनी के एडीडी विभाग में कार्यरत महिला बाइसिक्स कर्मी को प्रबंधन ने मंगलवार को मैटरनिटी लीव का लाभ दे दिया. पूर्व में उसे सेपरेशन (काम से बैठा देना) कर दिया गया था. काम से बैठाये जाने से परेशान महिला जनरल ऑफिस का चक्कर लगा रही थी. मंगलवार को प्रभात खबर में […]
जमशेदपुर : टाटा मोटर्स कंपनी के एडीडी विभाग में कार्यरत महिला बाइसिक्स कर्मी को प्रबंधन ने मंगलवार को मैटरनिटी लीव का लाभ दे दिया. पूर्व में उसे सेपरेशन (काम से बैठा देना) कर दिया गया था.
काम से बैठाये जाने से परेशान महिला जनरल ऑफिस का चक्कर लगा रही थी. मंगलवार को प्रभात खबर में समाचार प्रकाशित होने के बाद यूनियन के अध्यक्ष अमलेश, महामंत्री प्रकाश कुमार, सहायक सचिव नवीन कुमार ने ई आर अधिकारियों से मुलाकात कर इस दिशा में सरकार की ओर से पर्याप्त सुविधा देने की मांग रखी. अध्यक्ष, महामंत्री ने बताया कि प्रबंधन ने महिला बाइ सिक्स को मैटरनिटी लीव के दायरे में करने का आदेश दे दिया है.
तीन महीने छुट्टी वेतन के साथ
मेटरनिटी बेनिफिट का लाभ मिलने से अब महिला बाइ सिक्स को तीन महीने छुट्टी पर रहने और काम न करने के पैसे कंपनी से मिलेंगे.
ब्लू कॉलर को जल्द मिलेगा 6 माह का लाभ : यूनियन अध्यक्ष और महामंत्री ने बताया कि जल्द ही टाटा मोटर्स कंपनी में ब्लू कॉलर को मातृत्व अवकाश तीन महीना से बढ़ाकर छह महीना मिलेगा. यूनियन इसके लिए प्रयासरत है. वर्तमान में टाटा मोटर्स कंपनी में मेटरनिटी लीव दो तरह का है. व्हाइट कॉलर को 6 महीना और ब्लू कॉलर को 3 महीना का मातृत्व अवकाश मिलता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement