Advertisement
वर्कर्स कॉलेज में छात्र संघ के बैनर पर विवाद, बैठक में निर्णय गेरुआ नहीं सफेद रंग की होगी बाॅर्डर
जमशेदपुर. मानगो स्थित जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज में छात्र संघ के बैनर को लेकर उत्पन्न विवाद दूसरे दिन शुक्रवार को बैठक के बाद भी जारी रहा. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ सनत मंडल ने अनुशासन कमेटी व छात्र संघ के साथ बैठक की. वहीं आजसू समर्थित छात्र संघ के पदाधिकारियों ने […]
जमशेदपुर. मानगो स्थित जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज में छात्र संघ के बैनर को लेकर उत्पन्न विवाद दूसरे दिन शुक्रवार को बैठक के बाद भी जारी रहा. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ सनत मंडल ने अनुशासन कमेटी व छात्र संघ के साथ बैठक की. वहीं आजसू समर्थित छात्र संघ के पदाधिकारियों ने जुगसलाई विधायक रामचंद्र सहिस के नेतृत्व में एसएसपी से मिल कर कॉलेज में बाहरी तत्वों के प्रवेश करने आदि की शिकायत की. इसके बाद टाइगर मोबाइल व पुलिस जवान भी कॉलेज कैंपस पहुंचे.
बैठक में शामिल नहीं हुए आजसू समर्थित. बैठक में आजसू समर्थित छात्र संघ अध्यक्ष राजेश कुमार महतो व उप सचिव सिंटू कुमार सिंह शामिल नहीं हुए. संघ में कुल छह में चार पदाधिकारी अभाविप समर्थित हैं. अत: उनकी उपस्थिति में डॉ सनत मंडल ने बैठक किया. इस दौरान उन्होंने बैनर में गेरुआ रंग के बार्डर लाइन को हटा कर सफेद करने का निर्देश दिया. इसे लेकर उपस्थित पदधारियों ने विरोध व हंगामा किया. बावजूद डॉ मंडल के कहने पर वे मान गये. दूसरी ओर आजसू समर्थक छात्र संघ पदधारियों ने इसे मानने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि उनकी अनुपस्थिति में समझौता कैसे हुआ. इस पर वे प्रभारी प्राचार्य से मिले. हालांकि प्रभारी प्राचार्य ने दोनों पक्षों से कॉलेज में शांतिपूर्ण व शैक्षणिक माहौल बनाये रखने की बात कही है.
उपायुक्त व एसएसपी को सौंपा ज्ञापन. विधायक रामचंद्र सहिस के नेतृत्व में अखिल झारखंड छात्र संघ (आजसू) के प्रतिनिधियों ने उपायुक्त व एसएसपी को ज्ञापन सौंपा. इसके माध्यम से कॉलेज में छात्र संघ के बैनर को लेकर दोनों संगठनों के बीच उत्पन्न विवाद की जानकारी दी गयी. साथ ही अभाविप समर्थकों पर बाहरी व असामाजिक तत्वों को कॉलेज कैंपस में बुलाकर कॉलेज छात्र संघ अध्यक्ष राजेश कुमार महतो व पूर्व अध्यक्ष हेमंत पाठक के साथ गाली-गलौज व हथापाई करते हुए जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. साथ ही बाहरी तत्वों के प्रवेश पर रोक नहीं लगने पर कॉलेज में तालाबंदी करने की बात कही है. उपायुक्त व एसएसपी से मिलने वालों में हेमंत पाठक, राजेश महतो, राकेश दास, दीपक पांडेय, राकेश सिंह, रवि शेखर सिंह, रिकी मल्लिक, अभिषेक, कुंदन सिंह, संजय व अन्य शामिल थे.
आइकार्ड होगा अनिवार्य : प्रभारी प्राचार्य
प्रभारी प्राचार्य डॉ सनत मंडल ने बताया कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से कॉलेज में तीन और सीसीटीवी लगाये जायेंगे. इनमें एक कॉलेज गेट के बाहरी हिस्से में, दूसरा छात्र संघ कार्यालय व तीसरा कॉलेज भवन के तीसरे तल पर लगेगा. इससे पूर्व 13 कैमरे लगे हुए हैं. साथ ही कॉलेज कैंपस में प्रवेश के लिए आइकार्ड अनिवार्य होगा. गेट पर कार्ड की जांच की जायेगी. आवश्यकता पड़ी तो स्थानीय पुलिस की भी मदद ली जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement