जमशेदपुर: जिले के जमशेदपुर प्रखंड में पथरीली जमीन के कारण गांव-गांव में डोभा खोदने में दिक्कत है, तो कई जगह पर सरकारी जमीन नहीं है. इस कारण डोभा खोदने से ग्रामीणों ने इनकार किया है. यह मुद्दा शुक्रवार को प्रखंड 20 सूत्री की बैठक में ब्यांगबिल के मुखिया नीरद ने उठाया. मुखिया ने बताया कि पहले से ही 55 पंचायतों में पांच-पांच डोभा खोदने में परेशानी हुई और लक्ष्य पूरा नहीं हो पाया है.
शहरी क्षेत्र से सटा होने के कारण इन पंचायतों में डोभा का लक्ष्य कम किया गया था. इससे पूर्व जमशेदपुर बीडीअो पारूल सिंह ने सरकार के द्वारा निर्धारित लक्ष्य 15-15 डोभा खोदने की जानकारी दी. इस पर उक्त मुखिया के अलावा अन्य सदस्यों व जनप्रतिनिधियों ने डोभा खोदने में असहमित जतायी. बीडीओ ने वस्तु स्थिति की जानकारी देते हुए वरीय पदाधिकारी को अवगत कराने का बात कही. इधर, बैठक में जमशेदपुर सदर सीडीपीओ अौर वन विभाग के पदाधिकारी द्वारा प्रतिनिधि भेजने पर सदस्यों की आपत्ति पर बीडीओ ने दोनों पदाधिकारी को चेतावनी देते हुए अगली बैठक में उपस्थिति होने के लिए उक्त प्रतिनिधियों को निर्देश दिया है.
प्रमाण पत्र बनाने में दिक्कत
प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष आरएस मुंडा ने जाति प्रमाण पत्र बनाने में नयी गाइड लाइन लागू होने से हो रहे परेशानी से अवगत कराया. बीडीओ ने कहा कि गाइड लाइन पर वे कुछ नहीं कर सकतीं.
करनडीह में झूल रहे तार
बैठक में करनडीह में झुलते तारों का मुद्दा उठाया. इससे एक सदस्य ने कभी भी अप्रिय घटना घटने की आशंका जतायी. इस पर बिजली जेइ ने जल्द उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.
स्थापना दिवस की तैयारी
राज्य स्थापना दिवस पर 15 नवंबर को जमशेदपुर प्रखंड कार्यालय में कई कार्यक्रम होंगे. इसमें रस्सी खींचने समेत अन्य खेल, रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि का आयोजन होगा.