15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोनारी में महिला को डंपर ने कुचला, विरोध में घंटों जाम

जमशेदपुर: सोनारी दोमुहानी क्षेत्र स्थित सरजमहातु बस्ती निवासी गुलाब सेठ की 40 वर्षीया पत्नी अलिता देवी की एक डंपर से कुचल जाने से घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि उनके साथ चल रही पोती एंजिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. अलिता देवी शौच के लिए नदी की ओर जा रही थी, तभी यह […]

जमशेदपुर: सोनारी दोमुहानी क्षेत्र स्थित सरजमहातु बस्ती निवासी गुलाब सेठ की 40 वर्षीया पत्नी अलिता देवी की एक डंपर से कुचल जाने से घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि उनके साथ चल रही पोती एंजिला गंभीर रूप से घायल हो गयी.

अलिता देवी शौच के लिए नदी की ओर जा रही थी, तभी यह घटना घटी. घटना के बाद स्थानीय लोगों और झामुमो, सपा समेत कई राजनीतिक दलों के नेताओं ने पहुंच कर मरीन ड्राइव को जाम कर दिया. बाद में पुलिस और प्रशासन ने एलएंडटी कंपनी के अधिकारियों से वार्ता कर करीब डेढ़ लाख रुपये का मुआवजा और बच्ची के मुफ्त इलाज की व्यवस्था का आश्वासन दिलाया तब जाकर जाम हटा और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा सका.

घटना के बाद बच्ची को अस्पताल पहुंचाया. सूचना पाकर महिला के परिजन तथा अन्य लोग वहां पहुंचे, लेकिन तब तक ड्राइवर डंपर लेकर भाग चुका था. यह पता चलने पर कि डंपर एलएंडटी कंपनी का था, लोगों ने मरीन ड्राइव जाम कर दिया. वहां पहुंचे झामुमो, सपा तथा अन्य दलों के नेताओं ने शव उठाने देने से मना कर दिया. सोनारी थाना प्रभारी तथा अंचलाधिकारी प्रभात भूषण ने लोगों से बात की. करीब दो घंटे के जाम के बाद एलएंडटी के अधिकारियों से बात हुई, जिसमें मृतका के परिजनों को 1.5 लाख मुआवजा देने तथा बच्ची का मुफ्त इलाज कराने को तैयार होने के बाद सड़क जाम हटा.

शौचालय पर कब्जा, लोग खुले में शौच को मजबूर
सोनारी सरजमहातु के पास स्थित निर्मल बस्ती में सुलभ शौचालय है. इसके अलावा बस्ती के पास ही एक दो मंजिला शौचालय भी बना है, लेकिन दोनों ही शौचालयों पर अतिक्रमण कर वहां से अवैध धंधे संचालित हो रहे हैं. इसी के कारण बस्ती वासी शौचालय का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे तथा महिलाएं भी खुले में शौच जाने को मजबूर हैं. पुलिस में इसकी कई बार शिकायत भी की गयी, लेकिन किसी ने अतिक्रमणकारियों से शौचालयों को मुक्त नहीं कराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें