वे कुछ माह पूर्व चले यूनियन के अंदर की खींचतान की याद दिलाते हुए पूछ रहे हैं कि स्वयं यूनियन अाॅफिस में कपड़ा फाड़ने पर क्या कार्रवाई की गयी. ऑफिस बियरर जानना चाह रहे कि क्या उस दौरान संविधान में अनुशासन नहीं था. अध्यक्ष- महामंत्री के वर्तमान मिलन को भरत मिलाप की संज्ञा देते हुए ऑफिस बियरर कहने लगे हैं कि कर्मचारियों के हितों की अनदेखी हो रही है, लेकिन अध्यक्ष-महामंत्री गंभीर नहीं हैं. इसका खामियाजा यूनियन पदाधिकारियों और कमेटी मेंबरों को भुगतना पड़ रहा है. ऑफिस बियरर, कमेटी मेंबरों को कर्मचारियों के आक्रोश का सामना करना पड़ रहा है.
Advertisement
थमा नहीं विवाद,सुलग रहे सवाल
जमशेदपुर : टेल्को वर्कर्स यूनियन में अध्यक्ष- महामंत्री और ऑफिस बियरर, कमेटी मेंबरों के बीच चल रही खींचतान अभी कायम है. दोनों शीर्ष पदाधिकारियों के खिलाफ ऑफिस बियरर, कमेटी मेंबरों की नाराजगी अब भी समय-समय पर जाहिर हो रही है. कंपनी में गैर कर्मचारी पुत्रों की बहाली संबंधी समझौते पर अध्यक्ष- महामंत्री के हस्ताक्षर करने […]
जमशेदपुर : टेल्को वर्कर्स यूनियन में अध्यक्ष- महामंत्री और ऑफिस बियरर, कमेटी मेंबरों के बीच चल रही खींचतान अभी कायम है. दोनों शीर्ष पदाधिकारियों के खिलाफ ऑफिस बियरर, कमेटी मेंबरों की नाराजगी अब भी समय-समय पर जाहिर हो रही है. कंपनी में गैर कर्मचारी पुत्रों की बहाली संबंधी समझौते पर अध्यक्ष- महामंत्री के हस्ताक्षर करने से उठे विवाद का समाधान अभी नहीं निकल पाया है. इधर, अध्यक्ष- महामंत्री द्वारा अनुशासन तोड़ने पर कार्रवाई की बात कहे जाने से ऑफिस बियरर उल्टे सवाल दाग रहे हैं.
यूनियन का कामकाज सुचारू रूप से नहीं चल रहा है. इस वजह से कर्मचारियों से जुड़े अहम मसले पर यूनियन आम राय नहीं बना पा रही है न ही ऐन वक्त पर यूनियन सही निर्णय ले पा रही है. सुलगते सवालों का जवाब नहीं मिलने से ऑफिस बियरर और कमेटी मेंबरों में अध्यक्ष और महामंत्री के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है. पीएफ ट्रस्टी की बैठक 25 को . पीएफ ट्रस्टी की बैठक 25 नवंबर को मुंबई में होगी. बैठक में भाग लेने महामंत्री प्रकाश कुमार और अशोक मिश्रा मुंबई जायेंगे. पिछली बैठक मेें महामंत्री के साथ कमेटी मेंबर अली राजा मुंबई गये थे.
जनवरी में शुरू होगा पंचगनी टूर
टेल्को वर्कर्स यूनियन के कमेटी मेंबर जनवरी माह में पंचगनी (महाराष्ट्र) टूर पर जायेंगे. पंचगनी जाने के लिए कमेटी मेंबरों के नाम का चयन अल्फाबेटिक आधार पर होगा, ताकि किसी तरह का कोई विवाद नहीं हो. एक ग्रुप में दस या उससे कम की संख्या में कमेटी मेंबर पंचगनी जायेंगे.
बगैर सेमिनार छठ के बाद शुरू होगी ग्रेड पर वार्ता
एक अप्रैल से लंबित ग्रेड पर वार्ता छठ के बाद होगी. बिना सेमिनार के ही वार्ता होने जा रही है. वार्ता कमेटी में अध्यक्ष- महामंत्री के शामिल नहीं होने की बात ऑफिस बियररों के उठाने से कमेटी गठन से पूर्व विवाद गहराना तय है. कर्मचारियों को 20 प्रतिशत बोनस दिलाने का वादा कर 12 प्रतिशत पर रात में अचानक समझौता करने वाली यूनियन से कर्मचारियों की नाराजगी अभी कम नहीं हुई है. ऐसे में सेमिनार नहीं होने से ग्रेड रिवीजन पर प्रबंधन और यूनियन के बीच संवाद नहीं बनने से वार्ता कमजोर हो सकती है. जिसका नुकसान कर्मचारियों को होगा.
चयनित उम्मीदवारों की मेडिकल जांच शुरू
जमशेदपुर. टाटा मोटर्स कंपनी में गैर कर्मचारी पुत्रों की बहाली के लिए लिखित परीक्षा के बाद चयनित उम्मीदवारों की मेडिकल जांच शुरू हो गयी है. इस बार लिखित परीक्षा में चयनित छात्रों की सूची हालांकि लेबर ब्यरो में नहीं लगायी गयी. चयनित होने वाले आवेदकों को फोन पर ही सूचित कर मौखिक परीक्षा ली गयी. इसके उपरांत चयनित छात्र की मेडिकल जांच शुरू हो गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement