वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने महिला के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद अंतिम संस्कार के लिए शव परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस मामले की सच्चाई जानने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. इधर दर्ज मामले में मनोज कुमार ने पति संजय सिंह पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. कहा गया है कि शादी के 22 वर्ष में कई बार मायके पक्ष को दाइगुट्टू जाकर समझौता कराना पड़ा था.
Advertisement
महिला की मौत पर हत्या का मामला दर्ज, पति गिरफ्तार
जमशेदपुर. मानगो दाइगुट्टू क्रॉस रोड नंबर चार में फंदे से लटक कर जान देने वाली महिला मीरा देवी की मौत के मामले में मानगो थाने में मृतक के भाई मनोज कुमार के बयान पर पति संजय सिंह और सास के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस ने पति संजय सिंह को गिरफ्तार […]
जमशेदपुर. मानगो दाइगुट्टू क्रॉस रोड नंबर चार में फंदे से लटक कर जान देने वाली महिला मीरा देवी की मौत के मामले में मानगो थाने में मृतक के भाई मनोज कुमार के बयान पर पति संजय सिंह और सास के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस ने पति संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया है.
16 नवंबर को बड़े बेटे की थी रिंग सेरेमनी. जानकारी के मुताबिक मीरा देवी के बड़े बेटे रौनक सिंह की शादी मनीफीट में तय हुई है. 16 नवंबर को रौनक की रिंग सेरेमनी होनी वाली थी. पुलिस को पूछताछ में पति संजय सिंह ने बताया कि गुरुवार को तीन बजे सभी खाना खाने बैठे थे. इस दौरान बेटे की शादी को लेकर उनकी मां पत्नी मीरा सिंह से कुछ बातचीत कर रही थी. चूंकि छह माह पूर्व भाई का निधन हुआ है, सभी सादगी से बेटे की शादी करना चाहते थे. तभी किसी बात पर मां व पत्नी में झगड़ा हो गया. वह भी खाना छोड़कर अपने काम पर चले गये. शाम में बेटा ड्यूटी से लौटा, तो उसने मां को कमरे में बंद देखा. दरवाजा तोड़कर अंदर गया, तो देखा कि मीरा देवी फंदे से लटकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement