इस दौरान विजय पांडेय, टीआर पांडेय, सुदर्शन नायक, अजय शर्मा समेत कई लोग मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन धनश्याम प्रसाद ने किया. आम सभा में महिलाएं सबसे ज्यादा थीं.
Advertisement
आमसभा . हमारे संघर्ष का लक्ष्य टायो चालू कराना
जमशेदपुर : टायो रोल्स को मैनेजमेंट चालू कराये. हम लड़ाई नहीं चाहते, हम सिर्फ रोजी-रोटी के लिए संघर्ष रहे हैं. इसका सकारात्मक रिजल्ट सामने आये और टायो में फिर उत्पादन शुरू हो जाये. लेकिन इसके लिए अगर मैनेजमेंट या उनकी मान्यता प्राप्त यूनियन के साथ संघर्ष करना पड़े तो इससे पीछे नहीं हटेंगे. उक्त बातें […]
जमशेदपुर : टायो रोल्स को मैनेजमेंट चालू कराये. हम लड़ाई नहीं चाहते, हम सिर्फ रोजी-रोटी के लिए संघर्ष रहे हैं. इसका सकारात्मक रिजल्ट सामने आये और टायो में फिर उत्पादन शुरू हो जाये. लेकिन इसके लिए अगर मैनेजमेंट या उनकी मान्यता प्राप्त यूनियन के साथ संघर्ष करना पड़े तो इससे पीछे नहीं हटेंगे. उक्त बातें टायो संघर्ष समिति के अध्यक्ष एसएन सिंह ने कहीं. वे मंगलवार को टायो कॉलोनी के अरुणोदय क्लब में आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे.
सभा में बड़ी संख्या में टायो कर्मचारी व उनके परिवार से जुड़ी महिलाएं उपस्थित थीं. इस दौरान उन्होंने टायो के संघर्ष को आगे कहां तक ले जाना है इसकी जानकारी दी. श्री सिंह ने कहा कि कर्मचारियों को एकजुटता बरकरार रखते हुए संघर्ष को आगे ले जाना होगा. क्लोजर पर रोक के फैसले को आंशिक जीत बताते हुए उन्होंने कहा कि इस जीत से ज्यादा खुश नहीं होना है. इसके लिए हाइकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक लड़ाई लड़नी होगी. जनता साथ देगी तो हर चुनौती आसान : श्री सिंह ने कहा कि कुछ लोग संघर्ष के लिए पैसा की कमी की बात कह रहे हैं लेकिन जनता साथ हो तो हर चुनौती आसान हो जाती है. जब जनता और समाज को लगता है कि उसके पैसे का सदुपयोग होगा तो वह खुल कर साथ देते हैं. समाज की मदद से वे आगे बढ़ेंगे और इस लड़ाई को लड़ेंगे. और अंतत: जीत हासिल करेंगे.
इस दौरान विजय पांडेय, टीआर पांडेय, सुदर्शन नायक, अजय शर्मा समेत कई लोग मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन धनश्याम प्रसाद ने किया. आम सभा में महिलाएं सबसे ज्यादा थीं.
रतन टाटा ही चला सकते हैं कंपनी
उपस्थित महिलाओं ने कहा कि जमशेदजी नसरवानजी टाटा की अंतिम इच्छा को जेआरडी टाटा या रतन टाटा बाइबल की तरह मानते हैं. कंपनी आज तक उन्हीं के विजन पर आगे बढ़ती रही है. अब जबक की रतन टाटा ने ग्रुप की जिम्मेवारी संभाली है, तो हमें भरोसा है कि वे लोग कंपनी को सफलता पूर्वक चला सकते हैं.
महिलाओं ने कहा
कंपनी चालू कराना मकसद
हम लोग इस लिए घर से बाहर निकले हैं कि हमारे परिवार की रोजी रोटी बच जाये. कंपनी को चालू कराना मकसद है और रतन टाटा पर हमें भरोसा है. -अराधना सिंह
रतन टाटा पर भरोसा
रतन टाटा ही कंपनी चला सकते हैं. सायरस मिस्त्री व उनकी टीम ने कंपनी बंद कराया था. अब हर हाल में इस कंपनी को चलाना चाहिए. -नीलू सिंह
टायो को आगे ले जाने का समय
रतन टाटा को ही मालूम है कि जमशेदजी टाटा का विल क्या है. अब जरूरी है कि टायो को आगे ले जाया जाये. -संध्या देवी
हम किसी हद तक जा सकते हैं
यह लड़ाई रोजी रोटी की है. इस लड़ाई को हम किसी भी हद तक जा सकते हैं. इसके लिए लंबी लड़ाई लड़ने को हम तैयार हैं. -सीमा सिंह
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement