सभी कर्मचारी पुत्र और उनके परिजन कंपनी गेट के आगे धरना पर बैठे.
Advertisement
नहीं लेने दिया फॉर्म, प्रदर्शन
सभी कर्मचारी पुत्र और उनके परिजन कंपनी गेट के आगे धरना पर बैठे. जमशेदपुर : टाटा मोटर्स कंपनी में गैर कर्मचारी पुत्रों की बहाली का विरोध दूसरे दिन भी जारी रहा. गुरुवार को टेल्को सेंट्रल लेबर ब्यूरो और टाटा मोटर्स एक नंबर गेट पर भाजपा नेता डीडी त्रिपाठी के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया और […]
जमशेदपुर : टाटा मोटर्स कंपनी में गैर कर्मचारी पुत्रों की बहाली का विरोध दूसरे दिन भी जारी रहा. गुरुवार को टेल्को सेंट्रल लेबर ब्यूरो और टाटा मोटर्स एक नंबर गेट पर भाजपा नेता डीडी त्रिपाठी के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया और फॉर्म लेने आये युवकों को फॉर्म लेने से रोका गया. शाम चार बजे तक गैर कर्मचारी पुत्रों की बहाली रोकने या काम से बैठाये गये कर्मचारी पुत्रों को बहाल करने का प्रबंधन से कोई सकारात्मक पहल नहीं मिलने पर भाजपा नेता डीडी त्रिपाठी ने शुक्रवार से टाटा मोटर्स कंपनी गेट के समक्ष सुबह 8 बजे से आमरण अनशन पर बैठने की घोषणा की.
धालभूम एसडीओ सूरज कुमार और टाटा मोटर्स प्रबंधन को सौंपे गये पत्र में शुक्रवार से 16 लोगोें के आमरण अनशन में बैठने की बात कहीं गयी है. इसमें कर्मचारी पुत्र और उनके परिजन भी शामिल है.
लेबर ब्यूरो में जमे रहे एक घंटे तक : दूसरे दिन भी टाटा मोटर्स से निष्कासित कर्मचारी पुत्र और उनके परिजन सुबह 9 बजे से ही टेल्को सेंट्रल लेबर ब्यूरो के आगे जमे रहे. एक घंटा बाद बहाली फॉर्म टेल्को सेंट्रल लेबर ब्यूरो के बजाये टाटा मोटर्स डिस्पेंसरी से मिलने की सूचना पर सभी कर्मचारी पुत्र सुबह 10 बजे वहां पहुंचे और विरोध किया.
इसके उपरांत सभी कर्मचारी पुत्र और उनके परिजन कंपनी गेट के आगे धरना पर बैठ गये. इस दौरान प्रबंधन और कर्मचारी पुत्र एवं उनके परिजनों के साथ हल्की झड़प भी हुई.
यूनियन ऑफिस में नारेबाजी : टेल्को लेबर ब्यूरो से टाटा मोटर्स गेट आने के दौरान अचानक कर्मचारी पुत्र टेल्को वर्कर्स यूनियन ऑफिस चले गये और नारेबाजी करने लगे. अचानक नारेबाजी होने से यूनियन नेता जब तक कुछ समझते कर्मचारी पुत्र चले गये. कर्मचारी पुत्रों के जाने के बाद यूनियन के मेन गेट को कुछ देर के लिए बंद कर दिया और छोटा गेट को प्रवेश के लिए खोला गया. बाद में मेन गेट खोला गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement