Advertisement
क्लोजर के खिलाफ कर्मचारी रखेंगे पक्ष
समानांतर यूनियन के अध्यक्ष एसएन सिंह के आवास पर कर्मचारियों ने बैठक कर तैयार की रणनीति. जमशेदपुर : गम्हरिया स्थित टायो रोल्स लिमिटेड कंपनी के कर्मचारी क्लोजर के खिलाफ 19 को रांची में श्रम विभाग के समक्ष अपना पक्ष रखेंगे. रविवार को कर्मचारियों ने समानांतर यूनियन के अध्यक्ष एसएन सिंह के बिष्टुपुर स्थित आवास पर […]
समानांतर यूनियन के अध्यक्ष एसएन सिंह के आवास पर कर्मचारियों ने बैठक कर तैयार की रणनीति.
जमशेदपुर : गम्हरिया स्थित टायो रोल्स लिमिटेड कंपनी के कर्मचारी क्लोजर के खिलाफ 19 को रांची में श्रम विभाग के समक्ष अपना पक्ष रखेंगे. रविवार को कर्मचारियों ने समानांतर यूनियन के अध्यक्ष एसएन सिंह के बिष्टुपुर स्थित आवास पर बैठक कर कर्मचारियों ने कंपनी को फिर से चालू कराने की रणनीति पर बातचीत की. निर्णय लिया गया कि क्लोजर के जिन कारणों को कंपनी ने गिनाया है, उसका जवाब दिया जायेगा. कर्मचारियों ने कहा कि कंपनी के विकास के लिए प्रमोटर को 380 करोड़ रुपये देने की बात क्लोजर में बतायी गयी है. जबकि 10 से 15 करोड़ ही कर्मचारियों को खर्च दिख रहा है. इसके अलावा क्लोजर के कई कारण बताये गये हैं जो गलत हैं.
कर्मचारियों ने कंपनी के घाटे के लिए प्रबंधन और यूनियन को दोषी ठहराते हुए कहा कि 2014 से अब तक ऑफिसर ग्रेड में 270 बहाली हुई जिनकी आवश्यकता नहीं थी.
टीआरएफ के विक्षुब्ध नेताओं ने की बैठक : टीआरएफ कंपनी की मान्यता प्राप्त यूनियन से विक्षुब्ध नेताओं ने रविवार को मजदूर नेता एसएन सिंह के बिष्टुपुर स्थित आवास पर जाकर मुलाकात की.
कर्मचारियों ने मान्यता यूनियन पर सदस्यता देने में पक्षपात करने, सदस्यता शुल्क पर आपत्ति जताते हुए कहा कि 18 माह से ज्यादा समय से ग्रेड रिवीजन लंबित है, लेकिन चार्टर ऑफ डिमांड यूनियन ने नहीं सौंपा है. कंपनी में नयी बहाली पर यूनियन चुप्पी साधे हुए है. कंपनी का घाटा कम होने के बावजूद सालाना बोनस 8.33 प्रतिशत ही यूनियन दिला पायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement