18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर : चिप्स खिलाने के बहाने कोयला यार्ड ले जाकर बच्ची से दुष्कर्म

जमशेदपुर : जेम्को आजादबस्ती निवासी सुगालाल प्रसाद के भतीजे मुकुल लाल प्रसाद ने शुक्रवार को अपने किरायेदार की पुत्री (7 वर्षीया) को बहला-फुसला उसके साथ दुष्कर्म किया. घटना शाम सात बजे की है. बच्ची की मां ने मुकुल के खिलाफ टेल्को थाने में मामला दर्ज कराया है. पुलिस शनिवार को बच्ची की मेडिकल जांच कराने […]

जमशेदपुर : जेम्को आजादबस्ती निवासी सुगालाल प्रसाद के भतीजे मुकुल लाल प्रसाद ने शुक्रवार को अपने किरायेदार की पुत्री (7 वर्षीया) को बहला-फुसला उसके साथ दुष्कर्म किया. घटना शाम सात बजे की है. बच्ची की मां ने मुकुल के खिलाफ टेल्को थाने में मामला दर्ज कराया है. पुलिस शनिवार को बच्ची की मेडिकल जांच कराने के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंची. घटना के बाद से आरोपी फरार है.
यह है मामला. बच्ची के पिता ने बताया कि उसकी बेटी घर के बाहर आंगन में खेल रही थी. उसी दौरान मुकुल आया और बच्ची से बात करने लगा. बच्ची को चिप्स खिलाने का लालच देकर वह उसे साथ लेकर कोयला यार्ड की ओर लेकर चला गया, जहां उसके साथ दुष्कर्म किया. जब वे ड्यूटी से घर आये तो पत्नी से बच्ची के बारे में पूछा. आसपास नहीं पाकर उसे खोजना शुरू कर दिया. पड़ोस के लोगों ने बताया कि कुछ देर पहले मुकुल बच्ची को लेकर गया है. जब मुकुल को खोजा गया तो वह खुद बच्ची को अपने साथ लाकर घर के पास छोड़ दिया. बच्ची से जब मां ने पूछताछ की तो उसने घटना के बारे में पूरी जानकारी दी. बच्ची के पिता ने बताया कि जब बच्ची घर पहुंची, तो उसके हाथ में चिप्स का पैकेट था. बाद में बच्ची के परिवार के लोगों ने टेल्को थाने में मामला
दर्ज कराया.
मकान मालिक का भतीजा मुकुल लाल प्रसाद ने किरायेदार की सात वर्षीया बच्ची के साथ दुष्कर्म किया है. बच्ची की मां के बयान पर केस दर्ज किया गया है. बच्ची की मेडिकल जांच भी करायी गयी है. आरोपी की तलाश की जा रही है.
जयंत तिर्की, थाना प्रभारी, टेल्को

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें