इनमें से एक बीड़ उन्हाेंने तख्त श्री हर मंदिर पटना साहिब काे प्रदान की थी, जबकि अन्य तीन काे प्रमुख तख्ताें काे साैंप दिया था. उसी एेतिहासिक बीड़ काे जागृति यात्रा में शामिल किया गया है. गुरुआें द्वारा लिखी गयी इस बीड़ का दर्शन पाकर संगत धन्य हाे जायेंगे. साकची गुरुद्वारा के सेवक सुच्चा सिंह ने बताया कि जमशेदपुर में 2007 में जब 300 साला धार्मिक यात्रा पहुंची थी, ताे नांदेड़ साहिब से लायी गयी बाबा दीप सिंह के हस्तलिखित बीड़ का प्रकाश साकची गुरुद्वारा के नवनिर्मित भवन में किया गया था, जिसका दर्शन संगत ने किया था.
Advertisement
जागृति यात्रा : बाबादीप सिंह की दुर्लभ बीड़ है शामिल
जमशेदपुर : सिख समाज के दसवें गुरु श्री गाेविंद सिंहजी के 350वीं जन्माेत्सव के अवसर पर पटना तख्त श्री हरि मंदिर से निकली जागृति यात्रा में बाबा दीप सिंह द्वारा हस्तलिखित श्री गुरुग्रंथ साहिब भी शामिल है, जिसका प्रकाश संभवत: जमशेदपुर में किया जायेगा. बाबा दीप सिंह ने अपने हाथाें से श्री गुरुग्रंथ साहिब की […]
जमशेदपुर : सिख समाज के दसवें गुरु श्री गाेविंद सिंहजी के 350वीं जन्माेत्सव के अवसर पर पटना तख्त श्री हरि मंदिर से निकली जागृति यात्रा में बाबा दीप सिंह द्वारा हस्तलिखित श्री गुरुग्रंथ साहिब भी शामिल है, जिसका प्रकाश संभवत: जमशेदपुर में किया जायेगा. बाबा दीप सिंह ने अपने हाथाें से श्री गुरुग्रंथ साहिब की चार बीड़ लिखी थी.
शनिवार काे जागृति यात्रा बाेकाराे से चलकर धनबाद पहुंची, ताे वहां शक्ति मंदिर में जाेरदार ढंग से स्वागत किया गया. शक्ति मंदिर के सचिव ने पटना तख्त श्री हरि मंदिर के वरीय उपाध्यक्ष सरदार शैलेंद्र सिंह काे माता की चुनरी आेढ़ाकर सम्मानित किया. इसके बाद यात्रा बंगाल के रास्ते काेलकाता के लिए रवाना हाे गयी. 20 काे जागृति यात्रा घाटशिला के रास्ते जमशेदपुर पहुंचेगी.
साकची गुरुद्वारा कमेटी करेगी भव्य स्वागत
साकची गुुरुद्वारा कमेटी जागृति यात्रा का भव्य स्वागत करेगी. कमेटी के प्रधान गुरदेव सिंह राजा, महासचिव दलबीर सिंह, हरविंदर सिंह मंटू, अजीत सिंह गंभीर ने बताया कि यात्रा काे लेकर साकची गुरुद्वारा भवन पर आकर्षक विद्युत सज्जा की जायेगी. इसके बाद जैसे ही यात्रा साकची मुख्य द्वार पर पहुंचेगी, उसके स्वागत में जाेरदार ढंग से आतिशबाजी की जायेगी. जागृति यात्रा पर पुष्प अर्पित करने के बाद उनका रुमाला व प्रसाद चढ़ाकर स्वागत किया जायेगा. मुख्य द्वार पर एक क्विंटल लड्डूअाें का प्रसाद चढ़ाया जायेगा, जिसे वहां दर्शनार्थ पहुंची संगत के बीच वितरित किया जायेगा. यात्रा के साथ बाहर से आनेवाली संगत के लिए लंगर की व्यवस्था साकची गुरुद्वारा कमेटी द्वारा की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement