29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रांसपोर्टकर्मी की हत्या, छह लाख लूटे

जमशेदपुर: एनएच-33 स्थित राजस्थान-झारखंड ट्रांसपोर्ट कर्मचारी पप्पू यादव (31) की अपराधियों ने बुधवार शाम मानगो, चेपा पुल के पास गोली मार कर हत्या करने के बाद उसके पास से लगभग 6 लाख रुपये लूट कर मौके से फरार हो गये. पप्पू साकची से रुपये लेकर एनएच स्थित अपने कार्यालय जा रहा था. घटना को मानगो […]

जमशेदपुर: एनएच-33 स्थित राजस्थान-झारखंड ट्रांसपोर्ट कर्मचारी पप्पू यादव (31) की अपराधियों ने बुधवार शाम मानगो, चेपा पुल के पास गोली मार कर हत्या करने के बाद उसके पास से लगभग 6 लाख रुपये लूट कर मौके से फरार हो गये.

पप्पू साकची से रुपये लेकर एनएच स्थित अपने कार्यालय जा रहा था. घटना को मानगो थाना से महज 200 गज की दूरी पर अंजाम दिया गया. स्थानीय लोगों की सहायता से पप्पू को एमजीएम अस्पताल लाया गया लेकिन उसकी मौत पहले ही हो चुकी थी. सूचना पाकर एसएसपी रिचर्ड लकड़ा, सिटी एसपी कार्तिक एस, मानगो थाना प्रभारी हिमांशु मांझी मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी. एमजीएम अस्पताल पहुंचे ट्रांसपोर्ट मालिक और उसके परिचितों से भी जिले के शीर्ष अधिकारियों ने अस्पताल पहुंच कर पूछताछ की. प्रथमदृष्टया पुलिस इसे लूट के इरादे से हत्या का मामला मान रही है.

हत्यारों को थी पप्पू की हर गतिविधि की जानकारी
पप्पू रोजाना साकची से रुपये लेकर एनएच जाता था, इस बात की जानकारी हत्यारों को थी. इस दिशा में पुलिस की जांच आगे बढ़ रही है. इसके अलावा बबलू नामक एक कर्मचारी के साथ ही वह साकची से एनएच स्थित कार्यालय जाता था. लेकिन बबलू 17 मई से बाहर गया हुआ है. लिहाजा किसी आसपास के व्यक्ति की संलिप्तता से पुलिस इनकार नहीं कर रही है. मौके पर पप्पू की बाइक खड़ी थी, पुलिस के अनुसार परिस्थिति जनक स्थिति को देखें तो मृतक की हत्यारों की बातचीत भी हुई होगी. जिसके बाद उस पर फायरिंग कर हत्यारे फरार हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें