गौरतलब हो कि आंध्रा एसोसिएशन में तीन वर्ष पूर्व तक चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी मतदान केंद्र के बाहर के अलावा अंदर भी रहते हैं अौर वोट डालने के लिए केंद्र में पहुंचे लाइफ मेंबर को उनके पक्ष में वोट डालने की अपील करते हैं. निर्वाची पदाधिकारी के मुताबिक मतदान केंद्र पर उनके अलावा चुनाव कराने वाली टीम, प्रशासनिक पदाधिकारी, प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल व मीडिया के सदस्य के आने-जाने की छूट होगी.
Advertisement
वोट देकर प्रत्याशी नहीं रुकेंगे मतदान केंद्र पर
जमशेदपुर: कदमा आंध्रा एसोसिएशन के नयी कार्यकारिणी कमेटी के चुनाव (23 अक्तूबर) को लेकर पूर्व की भांति इस बार फूल प्रूफ व्यवस्था की गयी है. निर्वाची पदाधिकारी एम भास्कर ने आदर्श आचार संहिता के चुनाव के अनुपालन के लिए चुनाव लड़ रहे सभी प्रत्याशी को नियम का अक्षरश: अनुपालन के लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश दिये हैं. […]
जमशेदपुर: कदमा आंध्रा एसोसिएशन के नयी कार्यकारिणी कमेटी के चुनाव (23 अक्तूबर) को लेकर पूर्व की भांति इस बार फूल प्रूफ व्यवस्था की गयी है. निर्वाची पदाधिकारी एम भास्कर ने आदर्श आचार संहिता के चुनाव के अनुपालन के लिए चुनाव लड़ रहे सभी प्रत्याशी को नियम का अक्षरश: अनुपालन के लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश दिये हैं. इसमें अध्यक्ष से लेकर सदस्यों के पद पर चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी को मतदान केंद्र में वोट डालने के बाद ज्यादा देर नहीं रुकने का आदेश दिया है. मतदान केंद्र के अंदर चुनाव प्रचार की भी इजाजत नहीं होगी.
गौरतलब हो कि आंध्रा एसोसिएशन में तीन वर्ष पूर्व तक चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी मतदान केंद्र के बाहर के अलावा अंदर भी रहते हैं अौर वोट डालने के लिए केंद्र में पहुंचे लाइफ मेंबर को उनके पक्ष में वोट डालने की अपील करते हैं. निर्वाची पदाधिकारी के मुताबिक मतदान केंद्र पर उनके अलावा चुनाव कराने वाली टीम, प्रशासनिक पदाधिकारी, प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल व मीडिया के सदस्य के आने-जाने की छूट होगी.
दो सदस्यों को मिला नया मेंबरशिप नंबर
कदमा आंध्रा एसोसिएशन में गुरुवार को बचे हुए 55 लाइफ मेंबरों में से पी लक्ष्मण राव (पुराना लाइफ मेंबरशिप नंबर 30) को नया मेंबरशिप नंबर 1026 दिया गया है. इसी तरह वाइए रामा राव (पुराना लाइफ मेंबरशिप नंबर 182) को नया मेंबरशिप नंबर 1027 दिया गया. यह जानकारी निर्वाची पदाधिकारी एम भास्कर राव ने दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement