जमशेदपुर: शुक्रवार को जुगसलाई के तीन युवकों और एक युवती की नामकुम के पास सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. सभी मेटालिक ब्लू रंग की स्विफ्ट कार (जेएच 05 एस 6997) पर सवार होकर रांची से टाटा आ रहे थे. नामकुम थाना क्षेत्र के ब्यांगडीह के पास कार सड़क के किनारे खड़े ट्रेलर से पीछे से जाकर टकरा गयी.
कार की रफ्तार काफी तेज होने के कारण उसका अगला हिस्सा ट्रेलर के अंदर घुस गया. पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला. मरने वालों में जुगसलाई गद्दी मोहल्ला के आजम गद्दी का बेटा अरबाज गद्दी (24 वर्ष), पुरानी बस्ती रोड के
हाजी शाहबुद्दीन का बेटा मो इमरान (22 वर्ष), जुगसलाई पानी टंकी के पास रहने वाला रिक्की सोनकर (23 वर्ष) तथा ऋतू ओझा नामक युवती शामिल हैं. ऋतू विमेंस कॉलेज की छात्र थी. उसके पिता अरुण ओझा मुसाबनी में अधिवक्ता हैं. वह कदमा में अपने मामा के घर में रहती थी. चारों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी थी. घटना के तीन घंटे बाद तक इमरान का शव कार में फंसा हुआ था. नामकुम पुलिस ने देर रात कार के अगले हिस्से को गैस कटर से काट कर इमरान का शव बाहर निकाला. घटना की सूचना पाकर रात आठ बजे के लगभग परिवार समेत काफी संख्या में जुगसलाई के लोग नामकुम पहुंच गये थे. घटना के बाद नामकुम पुलिस युवती, अरबाज तथा रिक्की को रिम्स अस्पताल ले गयी थी, जहां चिकित्सकों ने सभी को मृत घोषित कर दिया.
जुगसलाई में मातम
जुगसलाई के तीन युवकों की सड़क दुर्घटना में मौत की खबर जुगसलाई में आग की तरह फैल गयी. जुगसलाई गद्दी मोहल्ला के आजम गद्दी का बेटा अरबाज गद्दी केएमपीएम इंटर कॉलेज का छात्र रहा है. पुरानी बस्ती रोड के हाजी शाहबुद्दीन का बेटा मो इमरान करीम सिटी कॉलेज का छात्र रहा है. वह घर का छोटा बेटा था. उसके परिवार का दूध का बिजनेस है. लोगों ने बताया कि अरबाज दो भाई हैं. वह पीकअप वैन चला कर परिवार का भरण पोषण करता था. रिक्की सोनकर के मामा राजेंद्र सोनकर टाल के मालिक हैं.
घटना की सूचना मिलने के बाद क्षेत्र में मातम का माहौल था. जुगसलाई गोलचक्कर (पेट्रोल पंप के समीप) पर रात में अब्बास अंसारी, अजीज गद्दी, रामनाथ सिंह समेत काफी संख्या में गद्दी मोहल्ला, पुरानी बस्ती रोड के लोग जुटे गये थे. नामकुम पुलिस ने शाम पांच बजे घटना की जानकारी जुगसलाई पुलिस को दी. जुगसलाई पुलिस ने नामकुम पुलिस द्वारा बताये गये नाम के आधार पर मामले की छानबीन की.
कव्वाली का कार्यक्रम रद्द
जुगसलाई में जश्न ग्यारहवीं सरीफ व उर्स पाक के मौके पर 13 फरवरी को आयोजित कव्वाली के कार्यक्रम को दुर्घटना की सूचना के बाद रद्द कर दिया गया है. इसकी जानकारी आयोजन समिति के अध्यक्ष अजीज गद्दी ने दी. उन्होंने कहा कि अब सिर्फ उर्स का ही कार्यक्रम होगा.