17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज दोपहर से ही बंद हो जायेंगी बैंकों की शाखाएं

जमशेदपुर: बैंक में यदि आपको जरूरी काम है तो उसे शनिवार को ही निपटा लें. बैंक यूनियन ने 48 घंटे की हड़ताल का आह्वान सोमवार से किया है, लेकिन इसका असर शनिवार दोपहर के बाद से ही दिखने लगेगा. यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन (यूएफबीयू) द्वारा दो मांगों के समर्थन में 10-11 फरवरी को दो […]

जमशेदपुर: बैंक में यदि आपको जरूरी काम है तो उसे शनिवार को ही निपटा लें. बैंक यूनियन ने 48 घंटे की हड़ताल का आह्वान सोमवार से किया है, लेकिन इसका असर शनिवार दोपहर के बाद से ही दिखने लगेगा. यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन (यूएफबीयू) द्वारा दो मांगों के समर्थन में 10-11 फरवरी को दो दिनी हड़ताल का आह्वान किया गया है.

असल मायने में यह हड़ताल दो दिन यानी 48 घंटे की है. लेकिन बैंक 88 घंटे बंद रहेगी. शनिवार हाफ टाइम से ही अधिकांश बैंकों की शाखाएं बंद होना शुरू हो जायेगी. रविवार को साप्ताहिक अवकाश के कारण बैंक बंद रहेंगे, जबकि सोमवार और मंगलवार को दो दिन हड़ताल है. बैंकों में शनिवार को अमूमन एक बजे तक ही काम होता है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की तीन शाखाएं मानगो डिमना रोड, साकची कालीमाटी रोड और बिष्टुपुर पीबीबी रविवार को खुली रहती है. यूनियन ने दावा किया कि हड़ताल के कारण उपस्थिति काफी कम रहेगी.

एटीएम आज से होंगे फुल
‘‘एसबीआइ के सभी एटीएम को शनिवार को ही फुल करने का काम शुरू कर दिया जायेगा. शहर में अधिकांश एटीएम एसबीआइ के हैं. ग्राहकों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होने दी जायेगी.

संजय प्रकाश,क्षेत्रीय प्रबंधक, एसबीआइ

हड़ताल को सफल बनाना सभी की जिम्मेदारी

’’बैंक में हड़ताल अंतिम हथियार है. बैंक कर्मचारियों-अधिकारियों की दो सूत्री मांगों के समर्थन में हड़ताल की जा रही है. इसमें सभी को अपनी शत-प्रतिशत जिम्मेदारी का निर्वाह करना होगा. -सुभाशीष भट्टाचार्य, संयोजक, यूएफबीयू, जमशेदपुर

250 शाखाएं रहेंगी बंद
शहर के 22 राष्ट्रीय बैंक, झारखंड ग्रामीण बैंक, बिहार स्टेट को-ऑपरेटिव की करीब 250 से अधिक शाखाएं पूरी तरह से बंद रहेंगी.

1500 करोड़ के चेक फंसेंगे
बंद से 6 हजार करोड़ रुपये का कारोबार प्रभावित होगा. शनिवार से ही चेक रुकने शुरू हो जायेंगे. इस दौरान 1500 करोड़ से अधिक के चेक फंसेंगे.

ग्राहकों को दी गयी सूचना
बैंक प्रबंधन ने हड़ताल को देखते हुए ग्राहकों की सुविधा के लिए अपनी विभिन्न शाखाओं में नोटिस चिपका कर सूचना देना शुरू कर दिया है. फोन पर भी सूचना दी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें