17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एकाउंट्स के कागजात खंगाले

जमशेदपुर: जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज के वित्तीय अभिलेखों की बुधवार को जांच की गयी. जांच के लिए देर शाम कोल्हान विश्वविद्यालय से चार सदस्यीय टीम पहुंची थी. टीम में प्रो वीसी डॉ शुक्ला मोहंती, कुलसचिव कुमारेश डे, वित्त अधिकारी ब्रजेश तिवारी और वित्तीय सलाहकार सुधांशु कुमार शामिल थे. टीम ने कॉलेज पहुंचने के बाद सबसे पहले […]

जमशेदपुर: जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज के वित्तीय अभिलेखों की बुधवार को जांच की गयी. जांच के लिए देर शाम कोल्हान विश्वविद्यालय से चार सदस्यीय टीम पहुंची थी. टीम में प्रो वीसी डॉ शुक्ला मोहंती, कुलसचिव कुमारेश डे, वित्त अधिकारी ब्रजेश तिवारी और वित्तीय सलाहकार सुधांशु कुमार शामिल थे.

टीम ने कॉलेज पहुंचने के बाद सबसे पहले अकाउंट को पूरी तरह खंगाला. शिक्षकों और शिक्षकेतर कर्मचारियों के सैलरी अकाउंट के साथ ही अन्य सभी मदों के अकाउंट के कागजात देखे गये. जांच के दौरान पायी गयीं छोटी-छोटी बातों को भी कलमबंद किया गया. इसके बाद विवि अपने स्तर से एक रिपोर्ट तैयार करेगी जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

जानकारी के मुताबिक, तय हुआ है कि प्रिंसिपल और वित्त अधिकारी संयुक्त रूप से कॉलेज के वित्तीय मामलों का संचालन करेंगे. गौरतलब है कि वीमेंस कॉलेज की नयी प्रिंसिपल के रूप में डॉ सुमिता मुखर्जी ने 26 अप्रैल को प्रभार ग्रहण किया. अब तक अकाउंट का प्रभार उन्हें नहीं दिया गया है. सिर्फ सैलरी अकाउंट ही संभाल रही हैं. उन्होंने विवि से वित्तीय अधिकार देने की मांग की थी. अधिकार देने से पहले विवि की टीम ने कॉलेज के वित्तीय मामलों की जांच की. हालांकि जांच के दौरान क्या पाया गया, यह जांच अधिकारियों द्वारा जो रिपोर्ट तैयार की जायेगी उसके सामने आने बाद ही स्पष्ट हो पायेगा.

यूथ के हाथों से गायब हो गया चाइना मेड मोबाइल
जमशेदपुर: हाथों में छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खूबसूरत मोबाइल. साउंड ऐसी की जब उससे गाना बजे तो थोड़ा रुक कर हर कोई सुनना चाहे. इसी खासियत के साथ बाजार में चाइना मोबाइल आया था. इसे ग्राहकों ने हाथों हाथ लिया. लेकिन अब यह आउट ऑफ मार्केट होने लगा है. इसका कारण यह है कि कई ब्रांडेड कंपनियां भी कम दाम पर बाजार में मोबाइल ले आयी हैं, जो खरीदारी पर वारंटी और गारंटी भी दे रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें