जमशेदपुर: नक्शा विचलन कर कदमा में बनाये गये तीन अपार्टमेंट को प्रशासन ने सील कर दिया है. गुरुवार को सीलिंग की यह कार्रवाई एसडीओ प्रेम रंजन एवं जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी के नेतृत्व में की गयी. जमशेदपुर अक्षेस से पारित नक्शे का उल्लंघन कर बनाये गये कदमा भाटिया बस्ती मंदिर पथ, कदमा भाटिया बस्ती अशोक पथ एवं रामनगर रोड नंबर-दो के निर्माणाधीन अपार्टमेंट सील किये गये.
इन सभी के मालिकों (बिल्डर्स) को जनवरी में ही नोटिस दिया गया था. प्रथम चरण में नक्शा विचलन कर बनाये जा रहे ऐसे छह भवन मालिकों को नोटिस दिया गया है. शुक्रवार को सोनारी के तीन निर्माणाधीन अपार्टमेंट सील किये जायेंगे. इस अभियान की जद में पूरे शहर में 100 से भी ज्यादा अपार्टमेंट आयेंगे. जमशेदपुर अक्षेस द्वारा प्रथम चरण में नक्शा विचलन कर बने छह अपार्टमेंट को नोटिस दिया गया था. इसके अनुसार शुक्रवार को सोनारी कुंज नगर स्थित अभय कुमार नायक, खुर्शीद हसन एवं रानू मंगलम के अपार्टमेंट सील किये जायेंगे.
सौ से ज्यादा जद में
मानगो अक्षेस, जमशेदपुर अक्षेस एवं जुगसलाई नगरपालिका क्षेत्र में 100 से ज्यादा भवनों का निर्माण नक्शा विचलन कर किये जाने की शिकायत मिली है. सील करने की कार्रवाई लगातार होती है, तो 100 से ज्यादा निर्माणाधीन भवन इसकी जद में आ जायेंगे.
अधिकारी के समक्ष रखेंगे पक्ष
इधर इस मामले में प्रमोटर्स एंड बिल्डर्स सोनू अग्रवाल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि उन्होंने सरकारी नियमों के तहत नक्शा पास करा कर भवन का निर्माण करवाया है. सोनू अग्रवाल ने मंदिर पथ एवं अशोक पथ में हुई सीलिंग की कार्रवाई पर कहा कि वह संबंधित अधिकारियों के समक्ष अपना पक्ष रखेंगे.
विधायकों ने उठाया था मामला
बिल्डिंग कोड के उल्लंघन की जांच के लिए जिले के प्रभारी मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह द्वारा गठित कमेटी की बैठक पांच दिसंबर 2013 को हुई थी. बैठक में विधायक रघुवर दास, विधायक बन्ना गुप्ता, डीसी डॉ अमिताभ कौशल एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे. बैठक में कहा गया था क बड़े पैमाने पर शहर में नक्शा विचलन कर भवनों का निर्माण किया जा रहा है, जिससे आम जनता ठगी का शिकार हो रही है. निर्णय लिया गया था कि जनता के साथ ठगी न हो, इसके लिए नक्शा विचलन कर बने निर्माणाधीन भवनों को सील करने की कार्रवाई की जाये.
शपथ पत्र देकर नहीं बनायी पार्किग, शीघ्र होगा निर्णय
नक्शा विचलन एवं पार्किग का उल्लंघन कर बनाये गये लगभग 43 बड़े भवनों को नोटिस दी गयी थी. कई सील किये गये थे. पार्किग बनाने का शपथ पत्र देकर सील खोलवाया गया था. शपथ पत्र का उल्लंघन कर पार्किग नहीं बनाया गया. इन लोगों पर कार्रवाई का निर्णय कमेटी की अगली बैठक में होगा.
जारी रहेगी कार्रवाई
नक्शा विचलन की शिकायत मिलने पर नोटिस देने की प्रक्रिया अपनायी गयी थी. नोटिस का पालन नहीं करने के बाद सील करने की कार्रवाई की गयी है. नक्शा विचलित कर बने भवनों को चिह्न्ति किया जा रहा है और नोटिस दी जा रही है. नोटिस के बाद भी सुधार नहीं होने पर सील करने की कार्रवाई की जा रही है.
दीपक सहाय, विशेष पदाधिकारी जमशेदपुर अक्षेस