18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केयू का आइआइटी मुंबई से करार जल्द

जमशेदपुर: कोल्हान विश्वविद्यालय से आइआइटी मुंबई जुड़ने जा रहा है. दोनों के बीच एक करार होगा. जिसके तहत आइआइटी मुंबई के फैकल्टी के साथ-साथ आइआइटीयन संयुक्त रूप से कोल्हान विवि में पठन-पाठन के तकनीक को और कैसे बेहतर किया जा सके, इसके लिए कई मॉडय़ूल तैयार करेंगे. जिसके आधार पर कॉलेजों में पठन-पाठन की तकनीक […]

जमशेदपुर: कोल्हान विश्वविद्यालय से आइआइटी मुंबई जुड़ने जा रहा है. दोनों के बीच एक करार होगा. जिसके तहत आइआइटी मुंबई के फैकल्टी के साथ-साथ आइआइटीयन संयुक्त रूप से कोल्हान विवि में पठन-पाठन के तकनीक को और कैसे बेहतर किया जा सके, इसके लिए कई मॉडय़ूल तैयार करेंगे.

जिसके आधार पर कॉलेजों में पठन-पाठन की तकनीक को बेहतर किया जा सकेगा. इसके साथ ही कोल्हान विवि के कई प्रोफेसर को भी आइआइटी मुंबई के छात्रों को इंजीनियरिंग बैक ग्राउंड के बाहर के विषयों की क्लास ली जायेगी.

दोनों ही संस्थान शिक्षा के क्षेत्र में परस्पर बेहतरी के लिए संयुक्त रूप से काम कर सके, इस तरह का मसौदा तैयार किया गया है. इसे अंतिम रूप भी दे दिया गया है. उक्त करार से संबंधित फाइल को कोल्हान विवि के प्रभारी वीसी आलोक गोयल की सहमति के लिए भेजा गया है. उनके हस्ताक्षर के बाद इसे धरातल पर उतारा जायेगा. जानकारी के मुताबिक इस पूरे प्रोग्राम के लिए कोल्हान विवि के प्रॉक्टर डॉ एमआर सिन्हा को बड़ी जिम्मेवारी दी जा रही है. उन्हें नोडल पदाधिकारी बनाया जायेगा.

इसे जल्द ही सार्वजनिक कर दिया जायेगा. गौरतलब है कि कोल्हान विश्वविद्यालय की छवि में सुधार के लिए वीसी आलोक गोयल के स्तर से कई प्रयास किये जा रहे हैं. इसी कड़ी में इस तरह के कदम उठाये गये हैं. छवि में सुधार के साथ-साथ पठन-पाठन को सुधारा जा सके, इसी वजह से बीएड को भी सेंट्रलाइज किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें