रिपाेर्ट तैयार हाे जाने के बाद वे स्वयं मुख्यमंत्री से बात करेंगे अाैर इसके निर्माण का मार्ग प्रशस्त करेंगे. रिंग राेड बन जाने से सड़कें चाैड़ी हाे जायेंगी, इसके साथ-साथ पूरे क्षेत्र में बेहतर कनेक्टिविटी बन जायेगी. बुधवार काे वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति की कीताडीह का एक प्रतिनिधिमंडल सचिव हीरा सिंह के नेतृत्व में सांसद से मिलने उनके कार्यालय पहुंचा. हीरा सिंह ने सांसद काे बताया कि कीताडीह-हरहरगुट्टू का बड़ा इलाका आज भी अविकसित है, विकास की वाट जाेह रहा है.
इस क्षेत्र में काफी संख्या में बुजुर्ग निवास करते हैं. बुजुर्गाें काे इस क्षेत्र में घूमने के लिए पार्क, समय व्यतीत करने के लिए पुस्तकालय आैर स्टेशन जाने के लिए सुगम यातायात की व्यवस्था की जानी चाहिए. दिन भर घर में रहने के कारण बुजुर्ग मानसिक तनाव में आ जाते हैं. पार्क आैर उसके पास एक विकास भवन का निर्माण किया जाना जरूरी है. सांसद से मिलनेवालाें में प्रमुख रूप से समिति के अध्यक्ष जेसी झा, उपाध्यक्ष सुदामा प्रसाद, काेषाध्यक्ष महेश पांडेय, के गिरी, उप मुखिया संदीप शर्मा बाैबी शामिल थे.