11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूली बच्चों ने दिया ‘नो प्लास्टिक’ का संदेश

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री को याद किया जमशेदपुर : टाटा मोटर्स एवं उसकी सहयोगी इकाइयों की ओर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनायी गयी. इस मौके पर टेल्को स्थित सुमंत मुलगांवकर स्टेडियम से ‘वाक फॉर लाइफ’ रैली निकाली गयी. टाटा मोटर्स के प्लांट हेड एबी लाल, उनकी […]

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री को याद किया
जमशेदपुर : टाटा मोटर्स एवं उसकी सहयोगी इकाइयों की ओर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनायी गयी. इस मौके पर टेल्को स्थित सुमंत मुलगांवकर स्टेडियम से ‘वाक फॉर लाइफ’ रैली निकाली गयी. टाटा मोटर्स के प्लांट हेड एबी लाल, उनकी पत्नी सह मानसी क्लब की अध्यक्ष भारती लाल ने झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया.
रैली में शामिल कंपनी के संचालित 17 स्कूलों के छात्रों ने नो प्लास्टिक की तख्तियां लिए पर्यावरण का संदेश दिया. रैली स्टेडियम से डीलर हॉस्टल, रॉक गार्डेन होते हुए वापस स्टेडियम पहुंची. कार्यक्रम का शुभारंभ ज्वॉय ऑफ गिविंग व वेस्ट सेग्रेशन की लांचिंग के साथ शुरू हुआ. सर्वप्रथम एबी लाल ने मानसी क्लब की अध्यक्ष भारती लाल को पेपर बैग प्रदान किया. इसके उपरांत स्कूली बच्चों के बीच पेपर बैग का वितरण किया. इस मौके पर जीएम मानस मिश्रा, कंपनी के प्रशासनिक प्रमुख रंजीत धर, एचआर हेड रवि सिंह, कनर्ल जेके चौधरी, डॉ अली, एनएस कदियान, बीएन सिंह, रजत कुमार सिंह, आरके सिंह, विशाल बादशाह, विशाल कुमार सहित अन्य मौजूद थे. अंत में श्री लाल ने बेस्ट सेनिटेशन वर्कर्स (प्लांट एवं टाउनशिप) के लिए पुरस्कृत किया. कार्यक्रम में टाटा मोटर्स व उसकी सहयोगी कंपनी टीएमएल ड्राइव लाइंस, मानसी क्लब, सामाजिक संगठन सहित स्कूलों के बच्चों ने हिस्सा लिया.
टेल्को यूनियन ने किया कार्यक्रम का बहिष्कार
कार्यक्रम में टेल्को वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष अमलेश कुमार, महामंत्री प्रकाश कुमार सहित यूनियन का कोई भी पदाधिकारी या कमेटी मेंबर शामिल नहीं हुए. हालांकि टीएमएल ड्राइव लाइंस यूनियन के महामंत्री आरके सिंह कार्यक्रम में अपनी टीम के साथ नजर आये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें