Advertisement
रजिस्ट्री हुई महंगी, नयी दरें आज से लागू
जमशेदपुर:शहर में फ्लैट और जमीन की रजिस्ट्री शनिवार से महंगी हो जायेगी. एक अक्तूबर से लागू होने वाली नयी दर में शहरी क्षेत्र के फ्लैट या सुपर स्ट्रक्चर (टाटा लीज समेत) की रजिस्ट्री में 18 से 25 फीसदी तक इजाफा कर दिया है. जमीन में 20 से 25 फीसदी तक बढ़ोतरी की गयी है. सीएच […]
जमशेदपुर:शहर में फ्लैट और जमीन की रजिस्ट्री शनिवार से महंगी हो जायेगी. एक अक्तूबर से लागू होने वाली नयी दर में शहरी क्षेत्र के फ्लैट या सुपर स्ट्रक्चर (टाटा लीज समेत) की रजिस्ट्री में 18 से 25 फीसदी तक इजाफा कर दिया है.
जमीन में 20 से 25 फीसदी तक बढ़ोतरी की गयी है. सीएच एरिया में दर सबसे अधिक बढ़ायी गयी है. दर वृद्धि में दूसरे स्थान पर बिष्टुपुर, साकची, बाराद्वारी इलाके है. इसके बाद सोनारी, कदमा और आसपास के इलाके में जमीन की रजिस्ट्री दर में सर्वाधिक बढ़ोतरी हुई है. यह पहली बार हुआ है कि बहरागोड़ा, घाटशिला समेत आसपास के कई इलाके को शहरी मानकर वहां की रजिस्ट्री दर बढ़ा दी गयी है. रजिस्ट्री दर में बढ़ोतरी अगस्त में की जाने वाली थी लेकिन यह अक्तूबर में बढ़ाया गया.
शहर में टू-बीएचके फ्लैट लेना भी मुश्किल हुआ
शहर में टू-बीएचके फ्लैट (दो बेडरूम, हॉल व किचेन) लेना भी मुश्किल हो गया है. टू बीएचके फ्लैट 1000 वर्ग फीट (स्क्वेयर फीट) में बनाया जाता है. इस तरह सोनारी व अन्य इलाके में 800 वर्गफीट के जिस फ्लैट की कीमत पहले 34 लाख 10 हजार रुपये (सरकारी दर) के करीब पड़ती थी, वह अब 37 लाख 60 हजार रुपये हो जायेगी. टू-बीएचके एक फ्लैट में सरकारी दर करीब 3 लाख 60 हजार की बढ़ोतरी हो चुकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement