शहर के छह कॉलेजों में हुए 4093 मतदान में से 459 नोटा
Advertisement
11.21 % से अधिक छात्रों ने प्रत्याशियों को नकारा
शहर के छह कॉलेजों में हुए 4093 मतदान में से 459 नोटा जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय में संपन्न छात्र संघ चुनाव में इस बार नोटा का भी प्रावधान था. मतदाता छात्र-छात्राएं इसका भी प्रयोग करने में पीछे नहीं रहे. शहर स्थित छह कॉलेजों से मिले आंकड़ों के अनुसार 11.21 प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने विभिन्न पदों के […]
जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय में संपन्न छात्र संघ चुनाव में इस बार नोटा का भी प्रावधान था. मतदाता छात्र-छात्राएं इसका भी प्रयोग करने में पीछे नहीं रहे. शहर स्थित छह कॉलेजों से मिले आंकड़ों के अनुसार 11.21 प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने विभिन्न पदों के प्रत्याशियों को नकारते हुए नोटा पर मुहर लगायी. ग्रेजुएट कॉलेज में सबसे अधिक, एलबीएसएम में सबसे कम. नोटा पर मुहर लगानेवालों में सर्वाधिक मतदाताओं में की संख्या ग्रेजुएट कॉलेज में है. यहां कुल 726 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया,
जिनमें 226 ने नोटा पर मुहर लगायी है. इस तरह इस कॉलेज में संघ के पदधारियों का फैसला करनेवाली मतदाता छात्राओं की संख्या 500 ही है. ग्रामीण क्षेत्र करनडीह स्थित एलबीएसएम कॉलेज में नोटा का प्रयोग करनेवाले मतदाताओं की संख्या सबसे कम है. यहां मात्र चार मतदाताओं ने नोटा पर मुहर लगायी है, 765 छात्र-छात्राओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
कहां कितने वोटर ने लगायी नोटा पर मुहर
कॉलेज अध्यक्ष उपाध्यक्ष सचिव सं सचिव उप सचिव विवि प्रतिनिधि कुल मत
ग्रेजुएट कॉलेज 30 48 15 47 39 47 726
एबीएम कॉलेज 10 07 13 07 10 11 743
को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज 02 04 08 निर्विरोध निर्विरोध 02 233
वर्कर्स कॉलेज 09 13 18 04 00 27 776
एलबीएसएम कॉलेज 00 02 01 01 00 00 765
को-ऑपरेटिव कॉलेज 19 14 20 18 20 12 850
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement