इसके बाद विभाग आगे की कार्रवाई के लिए बढ़ेगा. आयकर विभाग के सभी कार्यालय गुरुवार देर रात आठ बजे तक खुले रहे. जमशेदपुर के प्रधान आयकर आयुक्त श्याम कुमार के साथ सभी अन्य अधिकारी अपनी टीम के साथ अपने-अपने कार्यालय में जमे रहे.
इस दौरान कालाधन का खुलासा करने के लिए शहर के कई व्यापारियों और उद्यमियों का आना-जाना वहां लगा रहा. कई व्यापारी प्रधान आयुक्त कार्यालय में पहुंचे और आइडीएस के तहत सीए के सहयोग से अघोषित संपत्ति का फॉर्म भरा. प्रधान आयकर आयुक्त श्याम कुमार ने बताया रात आठ बजे तक आइडीएस को लेकर केंद्र सरकार ने आयकर विभाग का कार्यालय गुरुवार को खोलने का आदेश दिया था. रात आठ बजे तक व्यापारी कार्यालय आते रहे आैर उन्हाेंने फाॅर्म भर कर अपना विवरण दिया. उन्होंने कहा ऐसे लोग जिनके पास पैन नहीं है, वे पहले पैन के लिए विभाग के पास आवेदन जमा करेंगे.