हिंदी भारत मां की बिंदी की प्रस्तुति के साथ हिंदी पखवाड़े का शुभारंभ हुआ. परमाणु ऊर्जा विभाग क्षेत्रीय निदेशक दीपक कुमार सिंहा ने अध्यक्षीय भाषण दिया व अतिथियों का स्वागत किया. मुख्य अतिथि बालमुकुंद पैनाली ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रभाषा हिंदी विश्व की सबसे उदार भाषा है. इस भाषा में पूरे विश्व को सहेजने व समेटने की क्षमता है.
हमें अन्य भाषाओं को ग्रहण करने से परहेज नहीं करना चाहिए. लेकिन प्रेम तो अपनी राष्ट्रभाषा हिंदी से ही करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि परमाणु ऊर्जा विभाग में वैज्ञानिकों को अंग्रेजी से ॅज्यादा रू-ब-रू होना पड़ता है. बावजूद इसके हिंदी को पहली प्राथमिकता के साथ अपनाया जाता है. यह राष्ट्र भाषा के प्रति अथाह प्रेम को दर्शाता है. हम सभी को हिंदी भाषा को बोलने में किसी तरह संकोच नहीं करना चाहिए. सम्मान समारोह को सम्मानित व विशिष्ट अतिथियों ने संबोधित किया. इस दौरान 14 से 28 सितंबर तक आयोजित हिंदी पखवाड़ा में कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. इसके विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.