23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिंदी विश्व की सबसे उदार भाषा है : बालमुकुंद

जमशेदपुर:परसुडीह-खासमहल स्थित परमाणु ऊर्जा विभाग के भाभा प्रेक्षागृह में सम्मान समारोह के साथ हिंदी पखवाड़े का समापन हो गया. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि बालमुकुंद पैनाली, सम्मानित अतिथि के रूप में डाॅ राजागोपाल मोहंती एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ पुरुषोत्तम कुमार मौजूद थे. हिंदी भारत मां की बिंदी की प्रस्तुति के साथ हिंदी […]

जमशेदपुर:परसुडीह-खासमहल स्थित परमाणु ऊर्जा विभाग के भाभा प्रेक्षागृह में सम्मान समारोह के साथ हिंदी पखवाड़े का समापन हो गया. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि बालमुकुंद पैनाली, सम्मानित अतिथि के रूप में डाॅ राजागोपाल मोहंती एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ पुरुषोत्तम कुमार मौजूद थे.

हिंदी भारत मां की बिंदी की प्रस्तुति के साथ हिंदी पखवाड़े का शुभारंभ हुआ. परमाणु ऊर्जा विभाग क्षेत्रीय निदेशक दीपक कुमार सिंहा ने अध्यक्षीय भाषण दिया व अतिथियों का स्वागत किया. मुख्य अतिथि बालमुकुंद पैनाली ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रभाषा हिंदी विश्व की सबसे उदार भाषा है. इस भाषा में पूरे विश्व को सहेजने व समेटने की क्षमता है.

हमें अन्य भाषाओं को ग्रहण करने से परहेज नहीं करना चाहिए. लेकिन प्रेम तो अपनी राष्ट्रभाषा हिंदी से ही करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि परमाणु ऊर्जा विभाग में वैज्ञानिकों को अंग्रेजी से ॅज्यादा रू-ब-रू होना पड़ता है. बावजूद इसके हिंदी को पहली प्राथमिकता के साथ अपनाया जाता है. यह राष्ट्र भाषा के प्रति अथाह प्रेम को दर्शाता है. हम सभी को हिंदी भाषा को बोलने में किसी तरह संकोच नहीं करना चाहिए. सम्मान समारोह को सम्मानित व विशिष्ट अतिथियों ने संबोधित किया. इस दौरान 14 से 28 सितंबर तक आयोजित हिंदी पखवाड़ा में कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. इसके विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें