जिले के सिविल सर्जन डॉ एके सिन्हा ने बताया कि राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के तहत शहरी आबादी को स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के लिए प्रत्येक 50,000 हजार की आबादी पर एक शहरी स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना की गयी. इस तरह आदित्यपुर नगर परिषद क्षेत्र की आबादी 1.84 लाख देखते हुए यहां तीन शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना हुई. जबकि दूसरा व तीसरा केंद्र बाबा आश्रम व सापड़ा में स्थापित किया गया.
Advertisement
नहीं मिल रहे पार्ट टाइम डॉक्टर
आदित्यपुर: स्वास्थ्य विभाग को सरायकेला-खरसावां जिले में विगत छह माह से पार्ट टाइम डॉक्टर नहीं मिल रहे हैं. शहरी स्वास्थ्य केंद्रों पर सेवा देने के लिए विज्ञापन प्रकाशित किये गये और साक्षात्कार के लिए भी बुलाये गये, लेकिन एक भी डॉक्टर विभाग के इस प्रस्ताव पर आगे नहीं आये. इसकी सूचना सरकार को दी जा […]
आदित्यपुर: स्वास्थ्य विभाग को सरायकेला-खरसावां जिले में विगत छह माह से पार्ट टाइम डॉक्टर नहीं मिल रहे हैं. शहरी स्वास्थ्य केंद्रों पर सेवा देने के लिए विज्ञापन प्रकाशित किये गये और साक्षात्कार के लिए भी बुलाये गये, लेकिन एक भी डॉक्टर विभाग के इस प्रस्ताव पर आगे नहीं आये. इसकी सूचना सरकार को दी जा चुकी है.
बाद वाले दोनों केंद्रों पर आधारभूत संरचना के साथ मानव संसाधन की व्यवस्था नहीं की गयी. इन स्वास्थ्य केंद्रों पर शाम 5 से 8 बजे तक सेवा देने के लिए 19,200 रुपये प्रतिमाह की पारिश्रमिक पर पार्ट टाइम डॉक्टर को नियुक्त करने का निर्देश सरकार से मिला. डॉ सिन्हा के अनुसार उक्त केंद्रों को अन्य जगहों पर पदस्थापित डॉक्टर से काम चलाया जा रहा है.
नहीं मिली जमीन. बाबा आश्रम व सापड़ा में शहरी स्वास्थ्य केंद्र के लिए सरकारी जमीन नहीं मिली. भाड़े की छोटी-छोटी जगहों पर इन केंद्रों को चलाया जा रहा है. इसके लिए सरकार का निर्देश ही था कि सरकारी भवन नहीं मिलने पर किराये का मकान में केंद्र चलायें. धीरे-धीरे लोग इन स्वास्थ्य केंद्रों के बारे में जानने लगे हैं और इसका उपयोग भी बढ़ रहा है. यहां अब संस्थागत प्रसव (डिलिवरी) भी होने वाला है. सहियाओं को लाभुक महिलाओं का बैंक खाता खुलवाने के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिया गया है, ताकि उन्हें मिलने वाली राशि उनके खातों में भेजी जा सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement