Advertisement
मंडी में अनिश्चितकालीन बंदी आज से
व्यापारी करेंगे परसुडीह थाने का घेराव जमशेदपुर. परसुडीह कृषि उत्पादन बाजार समिति (मंडी) में पिस्टल की नोक पर अज्ञात अपराधियों द्वारा चावल-दाल व तेल के व्यापारी प्रभु दयाल अग्रवाल और उनके पुत्र राहुल अग्रवाल (राज टेडिंग कंपनी) से 6.50 लाख रुपये लूट की गयी. घटना के 9 दिन बाद भी पुलिस को इसकी कोई सुराग […]
व्यापारी करेंगे परसुडीह थाने का घेराव
जमशेदपुर. परसुडीह कृषि उत्पादन बाजार समिति (मंडी) में पिस्टल की नोक पर अज्ञात अपराधियों द्वारा चावल-दाल व तेल के व्यापारी प्रभु दयाल अग्रवाल और उनके पुत्र राहुल अग्रवाल (राज टेडिंग कंपनी) से 6.50 लाख रुपये लूट की गयी. घटना के 9 दिन बाद भी पुलिस को इसकी कोई सुराग नहीं खोज पायी. इस लूट के विरोध में जमशेदपुर चैंबर ऑफ कॉमर्स और व्यापार मंडल ने बुधवार से मंडी में अनिश्चित कालीन बंदी घोषणा कर दी है.
बुधवार को मंडी बंद रखने के बाद व्यापारी सुबह 11:30 बजे परसुडीह थाने का घेराव कर दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग करेंगे. मंगलवार को मंडी परिसर में शाम में व्यापारियों की एक बैठक यह निर्णय लिया गया. जमशेदपुर चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष मोहन लाल अग्रवाल ने बताया कि मंडी में व्यापारियों की सुरक्षा व्यवस्था के नाम पर कुछ भी नहीं है.
बाजार समिति प्रबंधन व्यापारियों को सुरक्षा देने में विफल है. उन्होंने बताया इस मामले को लेकर 29 को कोल्हान के डीआइजी से भी मुलाकात करेंगे. बैठक में जमशेदपुर चैंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यकारी अध्यक्ष दीपक भालोटिया, महासचिव हरविंदर सिंह मंटू और सचिव दिलीप कुमार अग्रवाल समेत अन्य व्यापारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement