जमशेदपुर: टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन ने कहा है कि ग्रेड रिवीजन पर फैसला जल्द ले लिया जायेगा. इस पर यूनियन के साथ बात ठीक रफ्तार से चल रही है. यह पूछे जाने पर कि क्या वेज रिवीजन एनजेसीएस से बेहतर या उसी के बराबर का होगा, श्री नरेंद्रन ने कहा कि अभी इस पर कुछ कहा नहीं जा सकता, लेकिन हम इस पर बातचीत कर रहे हैं. वेज रिवीजन जल्द से जल्द कराने की हर संभव कोशिश होगी. श्री नरेंद्रन मंगलवार को बिष्टुपुर स्थित मिलानी हॉल में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे.
वेज पर आज या कल हो सकती है वार्ता
टाटा स्टील के वेज रिवीजन पर बुध या गुरुवार को बैठक संभव है. मंगलवार को भी वार्ता होने वाली थी, लेकिन समयाभाव के कारण बैठक नहीं हो पायी. उम्मीद है कि बुध या गुरुवार को वेज रिवीजन पर फिर से वार्ता होगी. वैसे 6 फरवरी को ही सभी ऑफिस बीयरर गोवा टूर से वापस शहर लौटने वाले हैं.
वेज बेहतर करने की कोशिश होगी
वेज रिवीजन को लेकर मैनेजमेंट के साथ बात चल रही है. हम बेहतर वेज रिवीजन कराने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. इस दिशा में आवश्यक पहल की जायेगी, ताकि बेहतर ग्रेड रिवीजन हो सके . वार्ता में हर पहलू पर बात चल रही है. समय-सीमा को लेकर फैसला नहीं हो पाया है, जिस कारण वार्ता एक स्थान पर रुकी हुई है.
-पीएन सिंह, अध्यक्ष, टाटा वर्कर्स यूनियन