कॉलेज व विश्वविद्यालय विरोधी नारे लगाये. इस दौरान छात्राओं समेत किसी को भी कॉलेज गेट से बाहर या अंदर आने-जाने नहीं दिया. स्थानीय पुलिस ने वहां पहुंच कर समझाया, इसके बाद धरना समाप्त कर उन्होंने गेट खोला, इसके बाद स्थित सामान्य हुई. वहीं स्थानीय थाना प्रभारी ने छात्राओं को थाने में बुला कर बात की. कुलपति से की बात, कॉलेज में ही री-काउंटिंग की मांग. इस दौरान छात्राओं व जेसीएम के सुनील गुप्ता, छात्र समता पार्टी के राहुल कुमार ने फोन पर कुलपति से बात की. सुनील गुप्ता व राहुल ने बताया कि कुलपति ने बैलेट बॉक्स विश्वविद्यालय में मंगवा कर री-काउंटिंग करने की बात कह रहे हैं. लेकिन इसमें काफी समय लगेगा. उन्होंने कॉलेज में ही री-काउंटिंग कराने की मांग की.
Advertisement
ग्रेजुएट कॉलेज में तीसरे दिन भी हंगामा, री-काउंटिंग को ले धरने पर बैठीं छात्राएं
जमशेदपुर: छात्र संघ चुनाव के मतों की फिर से गिनती (री-काउंटिंग) की मांग को लेकर साकची स्थित ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वीमेन में तीसरे दिन गुरुवार को भी जेसीएम समेत अन्य छात्र संगठनों ने हंगामा व धरना-प्रदर्शन किया. नव निर्वाचित अध्यक्ष खुशबू लांबा, समर्थक छात्राएं व अन्य छात्र संगठनों के कार्यकर्ताओं ने दोपहर करीब 1:30 […]
जमशेदपुर: छात्र संघ चुनाव के मतों की फिर से गिनती (री-काउंटिंग) की मांग को लेकर साकची स्थित ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वीमेन में तीसरे दिन गुरुवार को भी जेसीएम समेत अन्य छात्र संगठनों ने हंगामा व धरना-प्रदर्शन किया. नव निर्वाचित अध्यक्ष खुशबू लांबा, समर्थक छात्राएं व अन्य छात्र संगठनों के कार्यकर्ताओं ने दोपहर करीब 1:30 बजे से करीब दो घंटे तक कॉलेज को बंद कर धरना-प्रदर्शन किया.
नहीं होगी री-काउंटिंग
कोल्हान विवि ग्रिवांस एंड रिड्रेसल सेल ने री-काउंटिंग नहीं कराने का निर्णय लिया है. शिकायतों पर विचार-विमर्श करने के पश्चात यह कहा गया है कि मतगणना के पश्चात परिणामों की घोषणा, प्रमाण पत्र वितरण के वक्त किसी के द्वारा आपत्ति दर्ज नहीं करायी गयी. विवि प्रतिनिधि के पद पर निर्वाचित प्रत्याशी व निकटम प्रतिद्वंद्वी के मतों के बीच का अंतर 56 है, वहीं अन्य पदों के लिए यह अंतर 56 से अधिक है. इन सब पर विचार करने के बाद री-काउंटिंग नहीं कराने का निर्णय लिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement