जमशेदपुर : फोर्स की कमी के कारण बुधवार को जुगसलाई रेलवे फाटक के पास से 16 अवैध रूप से बनी दुकानों को हटाया नहीं जा सका. टाटानगर वन के सहायक अभियंता सुनील कुमार दास ने बताया कि शहर के कॉलेजों में छात्र संघ चुनाव के दौरान अधिक फोर्स लगा दिया गया था जिस कारण फोर्स की कमी हो गयी. अतिक्रमण हटाने के लिए फिर से तिथि निर्धारित की जायेगी. छह माह पूर्व भी जुगसलाई से अतिक्रमण हटाया गया था. तब हाइकोर्ट से स्टे आर्डर मिलने से कुछ दुकानों को हटाया नहीं जा सका था. अब रेलवे के पक्ष में कोर्ट ने फैसला दिया है. इसके बाद उन दुकानों को हटाया जाना है.
रेलवे का एनआइ वर्क आज से. रेल पटरियों की मरम्मत को लेकर गम्हरिया स्टेशन पर 22 से 24 सितंबर तक लगातार नन इंटरलॉकिंग (एनआइ) वर्क होगा. इस दौरान सभी कोचिंग व गुड्स ट्रेनों को पायलेट इन-पायलेट आउट कर चलाया जायेगा. इस आशय के आदेश की कॉपी टाटानगर स्टेशन पहुंच गयी है. पूजा के बाद हटेंगे सब्जी दुकानदार. टाटानगर स्टेशन चौक व ओवरब्रिज पर बसे सब्जी दुकानदारों को दुर्गापूजा के बाद हटाया जायेगा. इस संबंध में सभी दुकानदारों को रेलवे ने नोटिस दे दिया.
स्टेशन पुलिया के किनारे से हटाये गये सब्जी विक्रेता
स्टेशन स्थित संकटा सिंह पेट्रोल पंप के पास स्थित गोलचक्कर के पास सड़क में गड्डा होने से लोगों को आने जाने में परेशानी हो रही है. रेलवे उन गड्ढों को दुरुस्त कर रही है. इस दौरान जाम न हो, इसे देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने पुल के किनारे रोड पर सब्जी दुकान लगाने वालों को हटा दिया.