उसका पीछा कर महिला समेत बस्ती के लोगों ने वर्कर्स कॉलेज के पास पकड़ा और कुंवर बस्ती (घटनास्थल) ले गये. इस बीच मानगो पुलिस पहुंची और युवक के साथ महिला व उसकी बच्ची को भी थाने लेकर आयी. महिला ने पुलिस से कोई शिकायत नहीं की थी, जबकि बस्तीवाले युवक पर कार्रवाई के पक्ष में थे. बच्ची ने पुलिस को दिये गये बयान में विजय द्वारा गलत काम करने का आरोप लगाया है. बताया जाता है कि आरोपी साकची के एक इंस्टीट्यूट में पढ़ाता है तथा यूपीएससी की तैयारी करता है. युवक व महिला कुंवर बस्ती में संतोष सिंह के मकान में रहते हैं. महिला पति को छोड़ दो बच्चों के साथ में रहती है.
Advertisement
प्रेमिका की बेटी से दुष्कर्म का आरोप
जमशेदपुर: मानगो ओल्ड पुरुलिया रोड स्थित कुंवर बस्ती में दो बच्चे की मां को शादी का झांसा देकर यौन शोषण कर रहे युवक ने बीती रात महिला की दस वर्षीय बेटी के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. मंगलवार सुबह जब इसकी जानकारी पीड़िता की मां ने बस्तीवालों को दी, तो शर्मसार युवक […]
जमशेदपुर: मानगो ओल्ड पुरुलिया रोड स्थित कुंवर बस्ती में दो बच्चे की मां को शादी का झांसा देकर यौन शोषण कर रहे युवक ने बीती रात महिला की दस वर्षीय बेटी के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. मंगलवार सुबह जब इसकी जानकारी पीड़िता की मां ने बस्तीवालों को दी, तो शर्मसार युवक मानगो नदी की ओर भागा.
क्या है मामला
आशा देवी (काल्पनिक नाम) का विवाह पड़ोस के ही दीपक के साथ हुअा था. शादी के बाद से पति शराब के नशे में उसे पीटता था. उसकी 10 वर्ष की बेटी व सात वर्ष एक बेटा है. आशा चार वर्ष से पति से अलग है. वह लोगों का खाना बनाकर घर चलाती है. पिछले तीन वर्ष से विजय कुमार से उसकी नजदीकी बढ़ी. विजय शादी का झांसा देकर आशा के साथ शारीरिक संबंध बनाने लगा. विजय ने महिला को 2018 में शादी करने की बात कही थी. 19 सितंबर की शाम आशा ने विजय को अपने घर बुलाया था. आशा के मुताबिक वह कमरे के बाहर सोयी थी और कमरा बंद था. इसी बीच विजय कमरे में घुसा और बच्ची से साथ गलत काम किया. वहीं विजय के मुताबिक उसने बच्ची के साथ कोई गलत काम नहीं किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement