23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रेजुएट कॉलेज : जेसीएम को मिला अध्यक्ष पद, बाकी सीटों पर एबीवीपी का कब्जा, री-काउंटिंग पर प्राचार्य की गाड़ी घेरी

जमशेदपुर. ग्रेजुएट कॉलेज में 6 पदों में 5 पद पर एबीवीपी ने जीत दर्ज की. लेकिन अध्यक्ष पद पर जेसीएम ने कब्जा जमाया. इस जीत के बाद दोनों ही संगठनों की अोर से जश्न मनाना शुरू ही हुआ था कि जेसीएम ने नये सिरे से री काउंटिंग की मांग की. जेसीएम के उम्मीदवारों ने कॉलेज […]

जमशेदपुर. ग्रेजुएट कॉलेज में 6 पदों में 5 पद पर एबीवीपी ने जीत दर्ज की. लेकिन अध्यक्ष पद पर जेसीएम ने कब्जा जमाया. इस जीत के बाद दोनों ही संगठनों की अोर से जश्न मनाना शुरू ही हुआ था कि जेसीएम ने नये सिरे से री काउंटिंग की मांग की. जेसीएम के उम्मीदवारों ने कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ उषा शुक्ला के साथ ही कॉलेज प्रशासन पर पक्षपात करने का आरोप लगाया. जेसीएम की प्रत्याशियों ने आरोप लगाया कि छठे बूथ तक झारखंड छात्र मोरचा के सभी उम्मीदवार जीत रहे थे, लेकिन बूथ संख्या 7 पर जब काउंटिंग शुरू हुई तो एक-तरफा वोट एबीवीपी उम्मीदवारों को पड़ा. छठे बूथ तक जेसीएम सभी सीटों पर काफी बड़े अंतर से आगे चल रहा था, लेकिन सातवें बूथ पर एबीवीपी के उम्मीदवार को अगर 91 वोट पड़े तो वहीं दूसरे स्थान पर रहने वाले उम्मीदवार को 17 वोट पड़े. 5 पदों पर नये सिरे से री-काउंटिंग की लिखित मांग जेसीएम के प्रत्याशियों ने की. उनकी मांग को लेकर करीब घंटे भर तक मंथन चलता रहा.

वीसी डॉ आरपीपी सिंह को सारी जानकारी दी गयी. वीसी ने सभी सीटों पर जीत के अंतर को जाना अौर इसके बाद उन्होंने आदेश दिया कि चूंकि जीत का अंतर काफी ज्यादा है, अौर काफी देर हो जाने के कारण सभी बूथ पर नये सिरे से री-काउंटिंग संभव नहीं है. इसके बाद प्रिंसिपल डॉ उषा शुक्ला अपनी गाड़ी से कॉलेज से घर जाने के लिए निकली, तो सभी छात्राअों ने उनका घेराव किया.

बाहर जाने से रोक लिया. जेसीएम से जुड़ी छात्राअों ने हर हाल में रात में ही काउंटिंग करने की मांग की. इस मांग को लेकर सभी छात्राएं व जेसीएम समर्थक कोल्हान प्रभारी अरुण मुर्मू अौर सुनील गुप्ता के नेतृत्व में धरने पर बैठ गयी. इसके बाद प्रिंसिपल डॉ उषा शुक्ला गाड़ी उतरीं अौर वह भी प्रो. वीणा प्रियदर्शी समेत कई अन्य शिक्षिकाअों के साथ जमीन पर नीचे बैठ गयीं. प्रिंसिपल डॉ उषा शुक्ला ने जेसीएम की अोर से अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित हुई खुशबू लामा से बात की और आश्वासन दिया कि वीसी से इस मुद्दे पर बात कर नये सिरे से री-काउंटिंग कराने की मांग की जायेगी. इसके बाद जेसीएम समर्थक माने अौर बुधवार को हर हाल में री-काउंटिंग करवाने की बात कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें