वीसी डॉ आरपीपी सिंह को सारी जानकारी दी गयी. वीसी ने सभी सीटों पर जीत के अंतर को जाना अौर इसके बाद उन्होंने आदेश दिया कि चूंकि जीत का अंतर काफी ज्यादा है, अौर काफी देर हो जाने के कारण सभी बूथ पर नये सिरे से री-काउंटिंग संभव नहीं है. इसके बाद प्रिंसिपल डॉ उषा शुक्ला अपनी गाड़ी से कॉलेज से घर जाने के लिए निकली, तो सभी छात्राअों ने उनका घेराव किया.
बाहर जाने से रोक लिया. जेसीएम से जुड़ी छात्राअों ने हर हाल में रात में ही काउंटिंग करने की मांग की. इस मांग को लेकर सभी छात्राएं व जेसीएम समर्थक कोल्हान प्रभारी अरुण मुर्मू अौर सुनील गुप्ता के नेतृत्व में धरने पर बैठ गयी. इसके बाद प्रिंसिपल डॉ उषा शुक्ला गाड़ी उतरीं अौर वह भी प्रो. वीणा प्रियदर्शी समेत कई अन्य शिक्षिकाअों के साथ जमीन पर नीचे बैठ गयीं. प्रिंसिपल डॉ उषा शुक्ला ने जेसीएम की अोर से अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित हुई खुशबू लामा से बात की और आश्वासन दिया कि वीसी से इस मुद्दे पर बात कर नये सिरे से री-काउंटिंग कराने की मांग की जायेगी. इसके बाद जेसीएम समर्थक माने अौर बुधवार को हर हाल में री-काउंटिंग करवाने की बात कही.