18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पोटका : डायन बता 4 घंटे महिला को बंधक बनाया, पांच हजार घूस लेते रजिस्ट्री ऑफिस का क्लर्क गिरफ्तार

जमशेदपुर : निगरानी की टीम ने दस्तावेज बनाने के नाम पर पांच हजार रुपये घूस लेते जमशेदपुर रजिस्ट्री कार्यालय के लिपिक राजकुमार राम को रंगे हाथ गिरफ्तार किया. उसे चाईबासा कोर्ट में पेश करने के बाद सोमवार को चाईबासा जेल भेज दिया गया. निगरानी की टीम ने लिपिक के घर से 1.16 लाख रुपये नकद […]

जमशेदपुर : निगरानी की टीम ने दस्तावेज बनाने के नाम पर पांच हजार रुपये घूस लेते जमशेदपुर रजिस्ट्री कार्यालय के लिपिक राजकुमार राम को रंगे हाथ गिरफ्तार किया. उसे चाईबासा कोर्ट में पेश करने के बाद सोमवार को चाईबासा जेल भेज दिया गया. निगरानी की टीम ने लिपिक के घर से 1.16 लाख रुपये नकद सहित कई बैंक पासबुक भी जब्त किया है.

जानकारी के मुताबिक मानगो शंकोसाई निवासी उत्पल कुमार शाह से जमीन से संबंधित केवाला की मूल प्रति के एवज में लिपिक ने पांच हजार रुपये की मांग की थी. उत्पल कुमार ने इसकी शिकायत 14 सितंबर 2016 को सोनारी स्थित निगरानी विभाग के कार्यालय में जाकर की. निगरानी ने जांच में शिकायत को सही पाया. इसके बाद पांच हजार रुपये उत्पल कुमार शाह को निगरानी टीम ने दिये.

इंस्पेक्टर सकलदेव राम के नेतृत्व में टीम उत्पल कुमार शाह के साथ रजिस्ट्री कार्यालय पहुंची. टीम ने उत्पल को लिपिक राजकुमार राम के पास रुपये के साथ कागजात लेने के लिए भेजा. जैसे ही राजकुमार राम ने रुपये हाथ में लिये निगरानी टीम ने उन्हें दबोच लिया. केमिकल लगे नोट जब्त करने व कागजी कार्रवाई पूरी कर निगरानी टीम राजकुमार को लेकर साकची जेल चौक स्थित उसके आवास पर पहुंची. यहां अालमारी से एक लाख 16 हजार रुपये नकद बरामद व कई बैंक एकाउंट के दस्तावेज जब्त किये. इसके बाद लिपिक को जेल भेज दिया गया.
किंगपिन की भूमिका में थे राजकुमार
निगरानी की पूछताछ में राजकुमार ने माना है कि सकारी जमीन की भी रजिस्ट्री के काम में भी लिप्त रहे हैं. गौरतलब है कि रजिस्ट्रार अशोक कुमार सिन्हा को हाल ही में काम में लापरवाही के लिए हटाया गया और सस्पेंड भी कर दिया गया था. माना जा रहा है कि रजिस्ट्री विभाग में गड़बड़ी के मामले में राजकुमार किंगपिन की भूमिका में थे. कोई भी फाइल राजकुमार के जरिये ही ऊपर तक पहुंचती थी.
मुझे फंसाया गया, फीस ली थी : राजकुमार राम
राजकुमार राम ने बताया कि उनको जबरदस्ती फंसाया गया है. फीस का पैसा उन्होंने पकड़ा था, जिसको निगरानी विभाग ने घूस की राशि बना दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें