23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एडीएल सोसाइटी चुनाव, अध्यक्ष पद पर ईश्वर को मज्जी रवि टीम का समर्थन

जमशेदपुर: एडीएल सोसाइटी चुनाव में नामांकन वापसी की प्रक्रिया पूरी होने से स्थिति कुछ हद तक स्पष्ट हो गयी है. मतदान से पूर्व सत्ता टीम से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी वाइ ईश्वर राव को विपक्ष की मज्जी रवि की टीम ने समर्थन देने की घोषणा की. इस संबंध में मज्जी रवि ने सोमवार को बताया […]

जमशेदपुर: एडीएल सोसाइटी चुनाव में नामांकन वापसी की प्रक्रिया पूरी होने से स्थिति कुछ हद तक स्पष्ट हो गयी है. मतदान से पूर्व सत्ता टीम से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी वाइ ईश्वर राव को विपक्ष की मज्जी रवि की टीम ने समर्थन देने की घोषणा की.
इस संबंध में मज्जी रवि ने सोमवार को बताया कि अध्यक्ष पद पर वाइ ईश्वर के खिलाफ प्रत्याशी खड़े नहीं किये. हालांकि बाकी 17 पदों पर विपक्ष की टीम ने प्रत्याशी खड़े किये हैं. उधर, अध्यक्ष पद पर ए वेंकट राव निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपने समर्थकों अौर शुभचिंतकों के बूते चुनाव लड़ रहे हैं.
शहर के तेलुगू नॉन मेंबरों से अनुरोध. सोमवार को निवर्तमान महासचिव बी शंकर राव उर्फ बड्डू ने शहर के सभी तेलुगू संगठनों के वैसे नॉन मेंबरों से अनुरोध किया है कि चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक संस्थान में अवैध रूप से न अायें. शांतिपूर्ण चुनाव प्रक्रिया में ऐसे नॉन मेंबर बाधक हैं. इस संबंध में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, चुनाव पदाधिकारी व दंडाधिकारी को सूचित किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें