Advertisement
स्कूली वाहन चालकों को चेताया, 19 से होंगे जब्त
जमशेदपुर : शहर में यातायात नियमों की अनदेखी व स्कूली बच्चों की सुविधा को लेकर शुक्रवार को अंतत: प्रशासन की नींद टूटी. डीटीअो संजय एम कुजूर, ट्रैफिक डीएसपी विवेकानंद ठाकुर अौर एमवीआइ अवधेश कुमार सिंह ने संयुक्त अभियान चलाकर स्कूली वैन अौर अॉटो में क्षमता में अधिक बच्चों को बैठाने की जांच की. दोपहर बाद […]
जमशेदपुर : शहर में यातायात नियमों की अनदेखी व स्कूली बच्चों की सुविधा को लेकर शुक्रवार को अंतत: प्रशासन की नींद टूटी. डीटीअो संजय एम कुजूर, ट्रैफिक डीएसपी विवेकानंद ठाकुर अौर एमवीआइ अवधेश कुमार सिंह ने संयुक्त अभियान चलाकर स्कूली वैन अौर अॉटो में क्षमता में अधिक बच्चों को बैठाने की जांच की.
दोपहर बाद स्कूल की छुट्टी के समय सभी अधिकारी राजेंद्र विद्यालय, मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल, दयानंद पब्लिक स्कूल व साकची क्षेत्र के अन्य स्कूलों में कई अॉटो अौर वैन को पकड़ा. जांच में लगभग सभी अॉटो अौर वैन अोवरलोड मिले. सभी में तय क्षमता से अधिक बच्चे मिले. अॉटो में सुरक्षा जाली थी, न रॉड. अॉटो चालकों ने दाईं तरफ भी बच्चों को बैठा रखा था. हालांकि, प्रशासन से शुक्रवार को अॉटो अौर वैन चालकों को चेतावनी देकर छोड़ दिया. अफसरों को बताया गया कि फिलहाल अॉटो अौर वैन में बच्चे हैं, उन्हें घर जाने में विलंब हो सकता है. पदाधिकारियों ने वाहन चालकों को चेताया कि क्षमता से अधिक बच्चों को बैठाने व असुरक्षित परिचालन पर वाहन को जब्त करने के साथ ही लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई की जायेगी.
गौरतलब है कि खुशबू की मौत के बाद स्कूली वैन व अॉटो में बच्चों को असुरक्षित तरीके से बैठाने की सही तसवीर प्रभात खबर ने 16 सितंबर के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित की थी.
जिला प्रशासन पर मुकदमे की तैयारी : बाल मजदूर मुक्ति सेवा संस्थान के मुख्य संयोजक सदन कुमार ठाकुर ने स्कूली बच्चों की मौत के बाद प्रशासन के अभियान पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा है कि कीताडीह में नर्सरी के छात्र की मौत के बाद भी प्रशासन हरकत में आया था व जांच शुरू की थी फिर मामला ठंडा पड़ गया. अगर तभी कड़ाई कर निजी स्कूलों में बस का परिचालन शुरू करवाया जाता है, बच्चे सुरक्षित रहते. इस मामले में प्रशासन की लापरवाही प्रतीत होती है. श्री ठाकुर ने कहा कि इस मामले में उपायुक्त, जिला शिक्षा अधीक्षक व जिला परिवहन पदाधिकारी के खिलाफ जमशेदपुर न्यायालय में नामजद प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.
अब सुबह में चलेगा अभियान : ट्रैफिक डीएसपी विवेकानंद ठाकुर ने कहा कि छुट्टी के वक्त की बजाये अब सुबह अभियान चलाया जायेगा. इसके लिए टीम का गठन किया जायेगा, जो अलग-अलग स्कूलों में संयुक्त रूप से जांच करेगी. सोमवार से गाड़ियों को जब्त भी किया जायेगा. जर्जर गाड़ियों का परिचालन दुबारा न हो, इसे लेकर भी पहल की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement