21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केयू छात्र संघ चुनाव: 7 कॉलेजों में 42 पदों के लिए 189 नामांकन

जमशेदपुर: कोल्हान विश्वविद्याय में छात्र संघ चुनाव के तहत पीजी डिपार्टमेंट समेत कॉलेजों में शुक्रवार को नामांकन पत्र दाखिल करने का दिन था. मानगो स्थित जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज को छोड़ शहर स्थिति सभी कॉलेजों में नामांकन शांतिपूर्ण रहा. शहर स्थित सभी सात कॉलेजों में 42 पदों के लिए 189 छात्र-छात्राओं ने नामांकन पत्र दाखिल किया. […]

जमशेदपुर: कोल्हान विश्वविद्याय में छात्र संघ चुनाव के तहत पीजी डिपार्टमेंट समेत कॉलेजों में शुक्रवार को नामांकन पत्र दाखिल करने का दिन था. मानगो स्थित जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज को छोड़ शहर स्थिति सभी कॉलेजों में नामांकन शांतिपूर्ण रहा. शहर स्थित सभी सात कॉलेजों में 42 पदों के लिए 189 छात्र-छात्राओं ने नामांकन पत्र दाखिल किया. प्रत्येक कॉलेज में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष समेत कुल छह-छह पदों के लिए चुनाव होना है. इनमें जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज, जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज व एबीएम कॉलेज में विभिन्न पदों के लिए सर्वाधिक 34-34 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है.
जबकि सबसे कम को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज में 10 नामांकन पत्र दाखिल किये गये. इसी तरह बिष्टुपुर स्थित जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज व एबीएम कॉलेज में अध्यक्ष पद के लिए सर्वाधिक नामांकन पत्र दाखिल किये गये हैं. दोनों कॉलेज में इस पद के लिए 7-7 उम्मीदवारों ने परचा दाखिल किया है. जबकि जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज में अध्यक्ष पद के लिए 6 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है.
नामांकन के साथ जनसंपर्क शुरू
नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद प्रत्याशी व समर्थक संगठन ने मतदाताओं को रिझाने में जुट गये हैं. हालांकि स्क्रूटनी व नाम वापसी के बाद उम्मीदवारों की अंतिम सूची का प्रकाशन 17 सितंबर को होना है. लेकिन इससे पूर्व प्रत्याशी अपनी उम्मीदवारी तय मान रहे हैं और कॉलेज परिसरों के बाहर उन्होंने सहपाठियों के बीच जनसंपर्क तेज कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें