21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्यालय बंद पाये जाने पर कार्रवाई, 54 को शो-कॉज

जमशेदपुर. पिछले शनिवार को निरीक्षण के क्रम में शाम 5:00 बजे से पहले बंद पाये गये उच्च विद्यालयों के शिक्षकों के खिलाफ जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) ने कार्रवाई आरंभ कर दी है. इसके तहत डीइओ आरकेपी सिंह ने बंद पाये गये छह विद्यालयों के 33 शिक्षकों और 21 कर्मचारियों को शो-कॉज किया है. इसके साथ […]

जमशेदपुर. पिछले शनिवार को निरीक्षण के क्रम में शाम 5:00 बजे से पहले बंद पाये गये उच्च विद्यालयों के शिक्षकों के खिलाफ जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) ने कार्रवाई आरंभ कर दी है.
इसके तहत डीइओ आरकेपी सिंह ने बंद पाये गये छह विद्यालयों के 33 शिक्षकों और 21 कर्मचारियों को शो-कॉज किया है. इसके साथ ही उनसे तीन दिन के अंदर जवाब तलब किया है. डीइओ कार्यालय की ओर से बताया गया है कि सुबह 9:00 से शाम 5:00 बजे तक उच्च विद्यालयों में कक्षाएं संचालित करने का विभागीय आदेश है. निरीक्षण के क्रम में छह विद्यालय शाम 5:00 बजे से पहले ही बंद पाये गये थे. इनमें शहर स्थित हरिजन उच्च विद्यालय भालुबासा, हिंदुस्तान मित्र मंडल उच्च विद्यालय गोलमुरी, माइकल जॉन उच्च विद्यालय गोलमुरी, विद्या निकेतन हल्दीपोखर, गिरि भारती उच्च विद्यालय हल्दीपोखर व उच्च विद्यालय तिरिलडीह शामिल हैं.
तीन दिन में मांगा जवाब
हरिजन उवि भालुबासा : मो निजामुद्दीन, रूबी सिंह, अनुपम रानी, सुमन कुमारी, सुधा मिश्रा, दुर्गी मुर्मू
माइकल जॉन, गोलमुरी : सरोजिनी रोजलीन, रवींद्र प्रसाद सिन्हा, सरोज अनस्तासिया लकड़ा, अनुराधा कुमारी, जयवंती भेंगरा, विद्या, पद्मा तुबिड
हिंदुस्तान मित्र मंडल, गोलमुरी : डॉ विजय कुमार शुक्ल, पूनम कुमारी, कुमारी लक्ष्मी, नरेंद्र प्र सिंह, बंदना.
उवि तिरिलडीह : वोरनिता माइती, सुषमा कुमारी, नारायण प्रसाद
विद्या निकेतन, हल्दीपोखर : नरेंद्र कुमार, चिंतामणि त्रिपाठी, सरफराज नवाज, अरुण कुमार पांडेय, मानस रंजन पात्र, नीतू शर्मा, सुनील शर्मा
गिरि भारती उच्च विद्यालय, हल्दीपोखर : सुनंदा हांसदा, तमाल कृष्ण मंडल, अनूप कुमार, नारायण प्रसाद गुप्ता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें