इस मौके पर उपायुक्त के साथ बैंक ऑफ इंडिया के आंचलिक प्रबंधक आलोक प्रकाश यादव और उपआंचलिक प्रबंधक आर अलगरसामी के अलावा पूर्वी सिंहभूम की अग्रणी जिला प्रबंधक फाल्गुनी राय, शाखा प्रबंधक नरेंद्र कुमार दास समेत अन्य लोग मौजूद थे.
उपायुक्त ने अपने संबोधन में बैंकिंग नीति और वित्तीय समावेषण की चर्चा की और बैंक कर्मचारियों को तकनीकी सुविधा का लाभ उठाते हुए अच्छी सेवा प्रदान करने के लिए प्रोत्साहित किया. अंत में साकची शाखा के मुख्य प्रबंधक ने धन्यवाद देते हुए ग्राहकों को उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने के लिए आश्वस्त किया.