21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुरुषोत्तम: तीन घंटे विलंब से टाटानगर पहुंची, पेंटो टूटने से ओएचइ भी टूटा

गोमो/जमशेदपुर: नयी दिल्ली से पुरी की आेर जाने वाली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस के पेंटो टूटने के कारण ओएचइ तार (ओवर हेड इलेक्ट्रिक) टूट गया. हजारीबाग रोड के पास ओएचइ तार टूटने के कारण उस मार्ग की कई ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह ठप हो गया. कई सवारी गाड़ी अलग-अलग स्टेशनों पर खड़ी रही. करीब दो घंटे […]

गोमो/जमशेदपुर: नयी दिल्ली से पुरी की आेर जाने वाली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस के पेंटो टूटने के कारण ओएचइ तार (ओवर हेड इलेक्ट्रिक) टूट गया. हजारीबाग रोड के पास ओएचइ तार टूटने के कारण उस मार्ग की कई ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह ठप हो गया. कई सवारी गाड़ी अलग-अलग स्टेशनों पर खड़ी रही.

करीब दो घंटे के बाद ओवर हेड वायर की मरम्मत के बाद ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया. मंगलवार को पुरुषोत्तम एक्सप्रेस करीब तीन घंटे बिलंब से टाटानगर पहुंची. बताया जाता है कि 12802 डाउन पुरुषोत्तम एक्सप्रेस के इंजन का पेंटो मंगलवार को करीब साढ़े तीन बजे ओवरहेड तार में फंस कर टूट गयी.

घटना डाउन लाइन के पोल संख्या 335/12 तथा 335/14 के बीच की है. ट्रेन का चालक दल सूझबूझ का परिचय देते हुए तुरंत ट्रेन को रोकने में सफल रहा. परिचालन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंच कर ओएचई तार को ठीक किया. इस वजह से डाउन पटना-हटिया एक्सप्रेस, डाउन वाराणसी-आसनसोल इएमयू समेत कई ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर रुकी रहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें