करीब दो घंटे के बाद ओवर हेड वायर की मरम्मत के बाद ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया. मंगलवार को पुरुषोत्तम एक्सप्रेस करीब तीन घंटे बिलंब से टाटानगर पहुंची. बताया जाता है कि 12802 डाउन पुरुषोत्तम एक्सप्रेस के इंजन का पेंटो मंगलवार को करीब साढ़े तीन बजे ओवरहेड तार में फंस कर टूट गयी.
घटना डाउन लाइन के पोल संख्या 335/12 तथा 335/14 के बीच की है. ट्रेन का चालक दल सूझबूझ का परिचय देते हुए तुरंत ट्रेन को रोकने में सफल रहा. परिचालन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंच कर ओएचई तार को ठीक किया. इस वजह से डाउन पटना-हटिया एक्सप्रेस, डाउन वाराणसी-आसनसोल इएमयू समेत कई ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर रुकी रहीं.