21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टिनप्लेट में 472 अधिकारी व कर्मी हटेंगे, अस्पताल होगा आउटसोर्स

जमशेदपुर : टाटा स्टील के अधीन आने वाले टायो रोल्स के क्लोजर के बाद टाटा स्टील ग्रुप के ही टिनप्लेट कंपनी में भी अधिकारियों व कर्मचारियों की नौकरी पर संकट आने वाला है. कंपनी के 472 अधिकारियों व कर्मचारियों को हटाने की योजना है, जिसके लिए अर्ली रिटायरमेंट अपोर्च्युनिटी (इआरओ) की घोषणा की है. इसके […]

जमशेदपुर : टाटा स्टील के अधीन आने वाले टायो रोल्स के क्लोजर के बाद टाटा स्टील ग्रुप के ही टिनप्लेट कंपनी में भी अधिकारियों व कर्मचारियों की नौकरी पर संकट आने वाला है. कंपनी के 472 अधिकारियों व कर्मचारियों को हटाने की योजना है, जिसके लिए अर्ली रिटायरमेंट अपोर्च्युनिटी (इआरओ) की घोषणा की है. इसके लिए कर्मचारियों व अधिकारियों की उम्र सीमा 48 साल तय की गयी है.
48 वर्ष या उससे कम उम्र के लोग ही इस योजना का लाभ ले सकेंगे. इससे पहले 51 साल तक के लोगों के लिए यह योजना लायी गयी थी. इसके तहत कर्मचारी को बची सर्विस के लिए वर्तमान में मिलने वाला बेसिक व डीए मिलता रहेगा, जबकि सेटलमेंट के पैसे का एकसाथ भुगतान भी किया जायेगा. इस योजना का लाभ लेने वाले कर्मचारी अगले पांच साल तक अपना क्वार्टर भी रख सकते हैं. कंपनी में 1700 अधिकारी व कर्मचारी थे, जिनमें पिछली बार के वीएसएस में 100 लोगों को हटाया गया था. इस बार 1600 में से सीधे 472 अधिकारियों व कर्मचारियों को हटाया जाना है. इसके अलावा प्रबंधन की ओर से टिनप्लेट अस्पताल को भी अाउटसोर्स करने की तैयारी की गयी है, जिसके लिए एक निजी अस्पताल से बातचीत की जा रही है. इसके तहत करीब 13 चिकित्सकों को हटाने की भी योजना है. इस संबंध में नोटिस जारी कर दी गयी है.
इआरओ लाया गया है, जो रुटीन मैटर है. कितने अधिकारी व कर्मचारी हटाये जायेंगे, यह तय नहीं है. अस्पताल के बारे में किसी तरह का कोई विचार नहीं किया गया है. अन्य सूचना शेयर नहीं कर सकते हैं.
लोकेश वर्मा, प्रवक्ता, टिनप्लेट कंपनी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें