जमशेदपुर: बिरसानगर जोन नंबर 1 में बीआरजीएफ से बन रही नाली में पुरानी ईंटें लगाने का आरोप लगाते हुए झाविमो समर्थकों ने हो-हंगामा तथा धरना-प्रदर्शन किया.
इस दौरान झाविमो एवं भाजपा समर्थकों में नोकझोंक भी हुई. झाविमो समर्थकों का आरोप है कि भाजपा समर्थक द्वारा ही घटिया नाली निर्माण कराया जा रहा है, जिसके पक्ष में भाजपाइ आये थे. बीआरजीएफ से बन रही नाली में टूटी हुई बिल्डिंग की पुरानी ईंटें लगाने की शिकायत मिलने पर शुक्रवार को सांसद के बिरसानगर विकास प्रभारी कक्के सिंह ने ठेकेदार हरेराम सिंह को पुरानी ईंटें नहीं लगाने को कहा. शनिवार की सुबह नाली बनाने के लिए एक-डेढ़ हजार पुरानी ईंटें बिछायी जाने की जानकारी मिलने पर झावियुमो जिला अध्यक्ष पप्पू सिंह, हरदेव सिंह कक्के, मंडल अध्यक्ष दीपक दास, प्रकाश यादव, अनूप सिंह, आमीर अली अंसारी समेत अन्य झाविमो समर्थक वहां पहुंच गये और पुरानी ईंटें हटाने की मांग करते हुए हो-हंगामा और धरना-प्रदर्शन करने लगे.
इसी दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष बोल्टू सरकार के नेतृत्व में भाजपा समर्थक भी वहां पहुंच गये और निर्माण ठीक होने की बात कहते हुए झाविमो समर्थकों पर काम में व्यवधान उत्पन्न करने का आरोप लगाया. इसको लेकर भाजपा एवं झाविमो समर्थकों में नोकझोंक हो गयी. झाविमो समर्थकों ने मामले की जानकारी जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी दीपक सहाय को दी. उनके निर्देश पर वहां पहुंचे कनीय अभियंता श्री प्रधान ने जांच में पुरानी ईंटें लगाने का आरोप सही पाते हुए ठेकेदार को ईंटें बदलने का निर्देश दिया. बिछायी और रखी गयी ईंटों को हटा दिये जाने के बाद मामला शांत हुआ.