जमशेदपुर: गत 27 जनवरी से उपायुक्त कार्यालय के समक्ष चल रहा इंजीनियरिंग छात्रों का आमरण अनशन छठे दिन शनिवार को समाप्त हो गया. कोल्हान विश्वविद्यालय के सिंडिकेट सदस्य व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव कुमार ने छात्रों को बताया कि विश्वविद्यालय में स्थायी रूप से कुलपति की नियुक्ति नहीं होने के कारण परेशानी हो रही है.
वहीं सिंडिकेट सदस्य की हैसियत से वह छात्रों की मांगों को आगामी सिंडिकेट मीटिंग में रखेंगे. ग्रेस मार्क्स व स्पेशल एक्जाम की व्यवस्था लागू करने के लिए मीटिंग में यथासंभव प्रयास करेंगे. इसके साथ ही अनशनकारी छात्रों को गत 22 जनवरी को संपन्न एक्जामिनेशन बोर्ड मीटिंग के निर्णयों व संबंधित अधिसूचना से अवगत कराया. इसके बाद डॉ राजीव, सिटी डीएसपी केएन चौधरी, सिंडिकेट सदस्य अमिताभ सेनापति ने छात्रों को जूस पिला कर अनशन तोड़वाया. इस दौरान झाविमो के फिरोज खान, अभाविप के सोनू ठाकुर, आरवीएस, बीए व मैरीलैंड इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र-छात्रएं एवं अन्य लोग भी उपस्थित थे.
फेल छात्रों की कॉपियों की होगी जांच : डॉ राजीव
सिंडिकेट सदस्य व अभाविप के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव कुमार ने छात्रों को भरोसा दिलाया कि जो 54 छात्र फेल हुए हैं, या दो-चार अंक की वजह से इयर बैक लग रहा है, उनकी कॉपियों की स्पेशल जांच का प्रस्ताव रखा जायेगा. यथासंभव जांच करायी जायेगी. पूजा बाद विश्वविद्यालय से बातचीत. सिंडिकेट सदस्य अमिताभ सेनापति ने कहा कि सरस्वती पूजा के बाद वे इंजीनियरिंग के छात्रों के प्रतिनिधिमंडल को साथ लेकर कोल्हान विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति से मिलेंगे. उनकी मांगों से अवगत कराते हुए सकारात्मक कदम उठाने की मांग करेंगे. इसके साथ ही अगली सिंडिकेट मीटिंग में मांगों पर चर्चा की जायेगी.